21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्की सड़क से जुड़ेंगे सभी गांव

अनगड़ा़ : प्रखंड के बुढ़ीबेड़ा में शनिवार को पीएमजीएसवाई के तहत बननेवाली सड़क (जेहरा से फतेहपुर तक) का शिलान्यास सांसद रामटहल चौधरी एवं विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों को प्राथमिकता के आधार पर विकास से जोड़ा जा रहा है. तीन […]

अनगड़ा़ : प्रखंड के बुढ़ीबेड़ा में शनिवार को पीएमजीएसवाई के तहत बननेवाली सड़क (जेहरा से फतेहपुर तक) का शिलान्यास सांसद रामटहल चौधरी एवं विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों को प्राथमिकता के आधार पर विकास से जोड़ा जा रहा है. तीन साल में सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया जायेगा.
क्षेत्र के सभी घरों में बिजली का बल्ब जलेगा. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि आनेवाले छह माह में क्षेत्र के हर खेत में पानी पहुंचाया जायेगा. बताया गया कि ढाई किमी लंबी उक्त सड़क का निर्माण 1.20 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. सांसद व विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं.
इस अवसर पर राजू प्रमाणिक, सिकंदर अंसारी, रामकृष्ण चौधरी, सुरेंद्र महतो, सखीचंद महतो, सोमरा उरांव, सुमीत महतो, संवेदक आरएन भगत, बलराम साहू, एइ इसराइल मंसूरी, जेई चंद्रचूड़ सिंह, शिवकुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें