Advertisement
टीका के लिए 10गुणा अधिक हो रही वसूली
रांची: शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों को टीका लगाने के नाम पर अभिभावकों से 10 गुना पैसा वसूलते हैं. बच्चों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए अभिभावक भी डॉक्टरों से बिना सवाल-जवाब के पैसे का भुगतान कर देते हैं. बीसीजी का टीका डॉक्टरों को 50 रुपये में मिलता है. यह मल्टी डोज टीका है, जिसके एक […]
रांची: शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों को टीका लगाने के नाम पर अभिभावकों से 10 गुना पैसा वसूलते हैं. बच्चों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए अभिभावक भी डॉक्टरों से बिना सवाल-जवाब के पैसे का भुगतान कर देते हैं. बीसीजी का टीका डॉक्टरों को 50 रुपये में मिलता है. यह मल्टी डोज टीका है, जिसके एक वायल से 10 बच्चों को टीका दिया जा सकता है. जबकि एक बच्चे को टीका दे कर डॉक्टर साहब 500 रुपये तक वसूलते हैं. यानी 50 रुपये के टीका पर 5,000 रुपये की कमाई हो जाती है. वहीं पोलियो का टीका लगाने के लिए 600 रुपये लिये जाते हैं, जबकि इसकी कीमत 190-290 रुपये है. पोलियो के एक वायल से 20 बच्चों काे ड्रॉप दिया जा सकता है. यानी एक वायल से कितनी कमाई हाे रही है, इसका अंदाज लगाया जा सकता है.
टीका लगाने की भी लेते हैं फीस : शिशु अस्पताल एवं क्लिनिक के टीका केंद्र में टीका की कीमत के अतिरिक्त उसे लगाने का चार्ज भी लिया जाता है. यह शुल्क 100 से 200 रुपये तक होता है. कई अस्पताल एवं क्लिनिक में टीका लगाने का शुल्क टीके की कीमत में जोड़ कर रखा जाता है. यहां अभिभावकों को यह बताया जाता है कि टीका लगाने का चार्ज आपसे नहीं लिया जा रहा है. टीका डॉक्टर साहब लगा रहे हैं, इसके बावजूद आपसे पैसा नहीं मांगा जा रहा है.
छुपा लेते हैं आयकर व सेवा शुल्क : जानकारों की मानें तो अस्पताल व क्लिनिक में वैक्सीन के नाम पर की गयी कमाई डॉक्टर की आय में नहीं जुड़ती है. भले ही वे टीका लगाने के नाम पर महीने में मोटी कमाई करते हों. इसके अलावा बच्चों को टीका लगाने के एवज में पैसे लिये जाते हैं. जानकार कहते हैं…ऐसे में उनको सर्विस टैक्स देना चाहिए, लेकिन इस शुल्क को डॉक्टर साहब छुपा लेते हैं.
चार प्रतिशत की छूट अलग : डॉक्टर को टीका के एमआरपी से कम कीमत पर टीका उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद भी वे अलग से तीन से चार प्रतिशत की छूट लेते हैं. जैसे बीसीजी के टीका का एमआरपी 58 रुपये है, तो डॉक्टर साहब को यह 50 रुपये में मिलता है. इसके बाद चार प्रतिशत की छूट मिलने पर यह टीका डॉक्टर को 48 रुपये में पड़ता है.
वैक्सीन एमआरपी डॉक्टर काे मिलता है
बीसीजी 58रु 50 रु
डीपीटी 20.15रु 17.00रु
डीपीटी व हिब 103.70रु 67.00 रु
हेपेटाइटिस ए 1250रु 975 रु
इनफ्लूएंजा 806~ 495 रु
पेंटावेलन 654 ~ 295 रु
पोलियो मल्टी डोज 230रु 190 रु
टाइफाइड 1999 ~ 1080 रु
रोटावायरस 1390रु 985 रु
मेनिंगोकोकल 4950रु 3870 ~
जापानी इंसेफलाइटिस 785रु 422 रु
औषधि निदेशक ऋतु सहाय से बातचीत
डॉक्टर जो दवाएं या वैक्सीन रखते हैं, उसके लिए कोई नियम कानून है?
चिकित्सक को कुछ दवाएं या वैक्सीन रखने की छूट होती है, लेकिन यह देखना होगा कि वह इसका उपयोग लोगों के बीच कर सकते है या नहीं.
डॉक्टर वैक्सीन रखते समय मानक को पूरा करते हैं, इसकी कभी जांच हुई है?
मुझे लगता है अभी तक शायद इसकी जांच नहीं हो पायी है. देखते है इस संबंध में क्या किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement