10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: दुमका और खूंटी में तैयारी अंतिम चरणों में, प्रधानमंत्री कल झारखंड आयेंगे

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को झारखंड आयेंगे. वे खूंटी व दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों जगह पर सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम खूंटी सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. खूंटी जिले में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहे हैं. […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को झारखंड आयेंगे. वे खूंटी व दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों जगह पर सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम खूंटी सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. खूंटी जिले में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहे हैं. पीएम खूंटी से फिर दुमका चले जायेंगे.
दुमका में प्रधामंत्री मुद्रा बैंक योजना का उदघाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम एक लाख से अधिक लोगों के बीच लगभग 212 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगे. राज्य सरकार के स्तर पर दोनों जगह तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर खूंटी व दुमका जाकर खुद तैयारियों का जायजा लिया है. इधर, भाजपा की ओर से पीएम के कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को खूंटी व दुमका जाने का आह्वान किया गया है.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
पीएम रांची वायु सेना के विमान से आयेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से खूंटी व दुमका जायेंगे. पीएम के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं, खूंटी जिले में भी चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. खूंटी व दुमका में दो-दो हजार अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं. खूंटी सिविल कोर्ट में ढाई करोड़ की लागत से रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. यह देश का पहला सिविल कोर्ट है, जहां सोलर पावर प्लांट लगा है. सिविल कोर्ट परिसर के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया है. पीएम खूंटी के कचहरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. सिविल कोर्ट परिसर से कचहरी मैदान तक सड़क का निर्माण किया गया है. कचहरी मैदान को एसपीजी की निगरानी में तैयार किया गया है. कचहरी मैदान में वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, जहां 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पीएम के लिए यहां रेस्ट रूम भी बनाया गया है. मंच के पीछे एक अटैच केमिकल टॉयलेट भी बनाया गया है. पीएम का हेलीकॉप्टर बिरसा कॉलेज मैदान में लैंड करेगा. फिर पीएम यहां से सड़क मार्ग से सिविल कोर्ट परिसर व कचहरी मैदान जायेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पूरे खूंटी जिले को भाजपा के झंडे, पोस्टर व बैनर से पाट दिया गया है.
तैयारी जोरों पर : दुमका में भी तैयारी अंतिम चरण में हैं. दुमका हवाई अड्डा मैदान में दो लाख वर्ग फीट में डोम का निर्माण किया गया है. यहां 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही शहर के अलग-अलग जगहों पर 20 एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग पीएम के कार्यक्रम को लाइव देख सकें. यहां भी सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. पीएम यहां प्रधामंत्री मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करेंगे. इस दिन एक लाख से अधिक लोगों के बीच ऋण का वितरण किया जायेगा. प्रधानमंत्री सांकेतिक रूप से करीब 10 लोगों को अपने हाथों से चेक सौंपेंगे. दुमका में भी भाजपा ने एक लाख से अधिक लोगों के उपस्थित होने का अनुमान लगाया गया है. पूरे शहर को भाजपा के झंडे व बैनर से सजा दिया गया है.
सीएम ने की समीक्षा
रांची. दो अक्तूबर को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देर शाम अपने आवास में की. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, योजना एवं वित्त सचिव अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में श्री खरे ने सीएम को जानकारी दी कि प्रधामंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत एक लाख लक्ष्य के विरुद्ध एक लाख दो हजार 206 लोगों का चयन ऋण के लिए किया गया है. इनके बीच 212 करोड़ रुपये ऋण का वितरण होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बैंकों का सारा डाटा भी रखा और कहा कि लक्ष्य से सरकार आगे चल रही है. उन्होंने कहा कि छोटे किराना दुकानदार से लेकर सब्जी विक्रेताओं तक को ऋण के लिए चयनित किया गया है. मुख्य सचिव ने खूंटी व दुमका जिलों मेें अब तक की गयी तैयारियों के बाबत जानकारी दी. सीएम ने कहा कि पूरे देश में मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत दुमका से होने जा रही है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है कि पीएम इस योजना का उदघाटन यहां से करने जा रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को बधाई भी दी. इसके बाद पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम, एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था आदि के बाबत भी बातचीत की गयी.
एसपीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
रांची. प्रधानमंत्री दो अक्तूबर को सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे़ यहां से वह हेलीकॉप्टर से खूंटी जायेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी़ सुरक्षा को लेकर एसपीजी के एआइजी बलवान सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट ऑथाेरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की़ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा लिया़. प्रधानमंत्री के कारकेड में एक एंबुलेंस व एक कार्डियेक एंबुलेंस होगी़ पीएम रांची एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे़. हैलीकाॅप्टर में इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन द्वारा ऑयल फिलिंग की जायेगी़ बैठक में सिटी एसपी जया राय, विशेष शाखा के एसपी सुरक्षा अश्विनी कुमार सिन्हा, आइबी के सहायक निदेशक एसबी चौबे, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एचएल वर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम, एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे़.

दुमका में 35 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए दुमका एयरपोर्ट पर बनवाये गये पंडाल और आसपास कुल 35 सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे. इन कैमरों से भी हर एक की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. कैमरा लगाने का काम स्थानीय एजेंसी को ही दिया गया है.
पीएम का कार्यक्रम मिनट टू मिनट
दो अक्तूबर की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी 8.30 बजे से दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे.10.15 बजे रांची एयरपोर्ट में लैंड करेंगे. 10.20 में रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा खूंटी के लिए रवाना होंगे.10.40 बजे खूंटी के बिरसा कॉलेज हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर यहां से सड़क मार्ग के द्वारा जिला कोर्ट खूंटी जायेंगे.10.50 बजे से 11.30 बजे तक पीएम सोलर पावर प्लांट उदघाटन समारोह व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.11.45 बजे हेलीकॉप्टर से दुमका के लिए रवाना हो जायेंगे.1.20 बजे दुमका हवाई अड्डा में लैंड करेंगे. प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के उदघाटन समारोह में पीएम 2.10 तक रहेंगे. इसके बाद बांका(बिहार) चले जायेंगे. तीन बजे पीएम बांका पहुंचेंगे. यहा वे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर पू्र्णिया होते हुए दिल्ली वापस लौट जायेंगे.
राज्य के एक लाख लाभुकों को मिलेगा ऋण
पीएम नरेंद्र मोदी पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मेगा ऋण अभियान की शुरुआत करेंगे तथा मुद्रा कार्ड एवं लाभुकों को ऋण वितरित करेंगे. झारखंड राज्य के एक लाख लाभुकों को ऋण मिलेगा, जिनमें 25 हजार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तथा पांच हजार स्वयं सहायता समूहों के 75 हजार लाभुकों को ऋण मिलेगा. दुमका के मेगा ऋण कैमंप में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के लाभुक भाग लेंगे.
हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा
कार्यक्रम के लिए भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल द्वारा लगभग 3000 मीटर का दो नया केबल बिछाया गया है, जिसमें पांच-पांच कनेक्शन उपलब्ध होगा. इसमें से दो का इस्तेमाल इंटरनेट के लिए और दो का इस्तेमाल हॉटलाइन के लिए होगा.
मंच से ही करेंगे मलूटी के मंदिरों का अवलोकन
मुद्रा लोन योजना के तहत मेगा कैंप का शुभारंभ करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलूटी के मंदिर समूहों का ऑनलाइन दर्शन करेंगे. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ मलूटी में भी ओवी वैन लगा रहेगा. हवाई अड्डा में बने मंच से ही प्रधानमंत्री ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों के गांव मलूटी के मंदिर समूहों का संरक्षण एवं विकास कार्यक्रम की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. सीधा प्रसारण के तहत पीएम मंच से ही मलूटी व मलूटी के ग्रामीण प्रधानमंत्री को देख पायेंगे. मलूटी के संरक्षण एवं विकास के लिए इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज के साथ करार किया गया है. 13.60 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी योजना में सात करोड़ रुपये संरक्षण पर एवं 6.60 करोड़ रुपये विकास पर खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें