रांची: राज्य में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं सीमित संसाधन में भी बेहतर रिजल्ट दे रही है. विद्यालयों में सभी विषयों के शिक्षक भी नहीं हैं. छात्रओं के रहने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके बाद भी राज्य के अधिकांश कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है.
रांची जिले के विद्यालयों की शत-प्रतिशत छात्राओं ने भी सफलता पायी है. पढ़ाई के अलावा खेलकूद गतिविधियों में भी विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है. राज्य में वर्तमान में 203 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं.
केंद्र प्रायोजित योजना के तहत संचालित विद्यालय में पहली कक्षा से आठ तक की पढ़ाई की व्यवस्था थी. जिसे बाद में कक्षा दस व फिर 12वीं तक कर दिया गया. कुछ और प्रखंड में भी विद्यालय खोलने की योजना है.