इटकी: राष्ट्रीय उच्च पथ 23 के रांची- गुमला मुख्य मार्ग पर गड़गांव के समीप सोमवार को एक मालवाहक ट्रक व सवारी ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी़ इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स, रांची में भरती कराया गया है़ मृतकों में एक की पहचान चेरमा बेड़ो के आयुष लकड़ा (आठ) के रूप में भी की गयी है़ एक अन्य मृतक 40 वर्षीय पुरुष की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है़ घायलों में शंकर उरांव, शिव उरांव, अर्पण केरकेट्टा, जुवैल केरकेट्टा, अंजनी तिर्की, राकेश तिर्की व इला मिश्रा शामिल हैं़ दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया गया है़.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है़ दोनों वाहनों के चालक फरार होने में सफल रहे़ जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक ( सीजी 04 बीके-7012 ) रांची से गुमला की ओर जा रहा था़ सवारी टेंपो ( जेएच 01 एपी– 6976 ) बेड़ो से रांची जा रहा था़
दुघर्टना की सूचना पर प्रखंड के उप प्रमुख नरेश साहू व भाजपा नेता बिगा मिंज अपने समर्थकों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे व घायलों को अस्पताल भेजवाने में मदद की़