Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन: केवल आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी
रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अब नामांकन के लिए छात्राओं को संबंधित प्रखंड का आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा़ नामांकन के समय छात्राओं से किसी और प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जायेगी़ इस आशय का निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया है़ नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र […]
रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अब नामांकन के लिए छात्राओं को संबंधित प्रखंड का आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा़ नामांकन के समय छात्राओं से किसी और प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जायेगी़ इस आशय का निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया है़ नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में छात्रा से जाति व उम्र की मौखिक जानकारी लेने को कहा गया है़ नामांकन के समय आधार कार्ड भी लेना आवश्यक नहीं होगा़.
विद्यालय में नामांकन के समय नौ प्रकार के प्रमाण पत्रों की मांग की जाती थी, जिससे नामांकन में काफी परेशानी हाेती थी़ एक भी प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में नामांकन नहीं होता था़ नामांकन में होनेवाले परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव का निर्णय लिया़ उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सीट रिक्त रह जाती है़ इसके अलावा नामांकन के लिए ड्रॉपआउट छात्राओं का लिस्ट ग्राम शिक्षा पंजी, महिला समाख्या, संबंधित प्रखंड में कार्यरत गैर-सरकारी संस्था, जिला से प्राप्त नक्सल प्रभावित बालिका, विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा अनुशंसित छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा़ इसके अलावा आदिम जनजाति समूह की बालिकाओं का सीधे नामांकन लेने को कहा गया है़ विद्यालय स्तर पर प्राप्त लिस्ट का प्रखंड स्तर पर स्क्रूटनी की जायेगी़ प्रखंड स्तर पर गठित कमेटी में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे़ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय की वार्डेन, विद्यालय के एक शिक्षक कमेटी के सदस्य होंगे़ प्रखंड स्तर के बाद जिला स्तरीय कमेटी भी नामों का अनुमोदन करेगी़ जिला स्तरीय कमेटी में उपायुक्त अध्यक्ष होंगे, जबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय की वार्डेन व जिला बालिका शिक्षा प्रभाग प्रभारी कमेटी की सदस्य होंगी़.
खुले 57 नये विद्यालय : राज्य में इस वर्ष 57 नये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले गये हैं. विद्यालय वैसे प्रखंडों में खोले गये हैं, जनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नहीं था़ विद्यालय राज्य सरकार ने अपने स्तर से खोला है़ विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू है़ भवन निर्माण होने तक सभी उपायुक्त को किसी सरकारी भवन में विद्यालय संचालित करने का निर्देश दिया गया है़.
कक्षा छह में होता है नामांकन
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है़ विद्यालय में भोजन, आवास, पोशाक, किताब समेत अन्य सुविधा नि:शुल्क सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है़ कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई का खर्च केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से वहन करती है, जबिक कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करती है़ राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है़ं प्रत्येक विद्यालय में 150 सीट है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement