रांची: राजधानी में 14 मई को होनेवाले डिप्टी मेयर के चुनाव में राजनीतिक दल भी कूद गये हैं. एक क्षेत्रीय दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय दल भी प्रत्याशी तलाशने में लग गये हैं. पार्षदों की लॉबिंग जोरों पर हो रही है.
एक तरह लॉबिंग भी अंतिम चरण में है. डिप्टी मेयर बनने के इच्छुक प्रत्याशी राजनीतिक दलों में पहुंच गहरी करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. वहीं कई अन्य पार्षद अपने स्तर से भी डिप्टी मेयर बनने की जुगत भिड़ा रहे हैं.