बच्ची के पिता ब्रजेश सिंह ने उसे टीएमएच के आइसीयू वार्ड में भरती कराया है. सिर में चोट लगने के कारण बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले को लेकर पति ने अपनी पत्नी सोनी उर्फ पम्मी के खिलाफ मानगो थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार रात की है.
Advertisement
शर्मनाक : बेटी हुई, तो मां ने जमीन पर पटक दिया
जमशेदपुर/रांची: मानगो जवाहर नगर रोड नंबर- चार निवासी एक मां ने सोमवार की रात क्रूरता की हद पार कर दी. बेटे की चाहत में उसने 10 दिनों की दुधमुंही बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक दिया. बच्ची के सिर में चोट आयी है. बच्ची के पिता ब्रजेश सिंह ने उसे टीएमएच के आइसीयू वार्ड […]
जमशेदपुर/रांची: मानगो जवाहर नगर रोड नंबर- चार निवासी एक मां ने सोमवार की रात क्रूरता की हद पार कर दी. बेटे की चाहत में उसने 10 दिनों की दुधमुंही बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक दिया. बच्ची के सिर में चोट आयी है.
बच्ची के पिता ब्रजेश सिंह ने उसे टीएमएच के आइसीयू वार्ड में भरती कराया है. सिर में चोट लगने के कारण बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले को लेकर पति ने अपनी पत्नी सोनी उर्फ पम्मी के खिलाफ मानगो थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार रात की है.
क्या है मामला: बच्ची के पिता ने बताया कि 12 सितंबर को कांतिलाल मेडिका अस्पताल में उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी जन्म लेने से वह नाखुश थी. कई बार समझाने के बाद भी वह नवजात को खत्म करने की बात करती थी. परिवार के लोग उस पर नजर रखे हुए थे. सोमवार को सोनी के माता-पिता भी उसे समझाने के लिए आये थे. बातचीत के दौरान सोनी और उसके माता-पिता के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान सोनी ने बेटी को उठा कर जमीन पर पटक दिया. घटना के बाद मानगो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ पहुंचे. उन्होंने बच्ची को एमजीएम अस्पताल भेजवाया. गंभीर स्थिति देखते हुए बच्ची को टीएमएच रेफर कर दिया गया.
पहला बच्चा है : ब्रजेश
ब्रजेश ने बताया कि सोनी और उसकी शादी 25 अप्रैल 2012 को हुई थी. दोनों का यह पहला बच्चा है. इस कारण परिवार के सभी लोग काफी खुश थे. लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, वह नहीं बता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement