उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्र स्वयं श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ रखें. यह 50 साल पुराना छात्रावास है. अत: इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाना है. उन्होंने निर्देश दिया कि रांची नगर निगम इस छात्रावास परिसर के आसपास प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करे. इसके साथ ही छात्रावास के भवन की मरम्मति, रंगाई–पोताई, वायरिंग एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. छात्रावास की पाकशाला में भी हाइजिन का ध्यान रखा जाना चाहिए.
साथ ही पुस्तकालय को ज्ञानवर्धक पुस्तकों से समृद्ध किया जाना चाहिए. छात्रों की मांग पर उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों एवं पत्रिकाओं को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. सीएम के साथ कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का एवं स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. सीएम दिन के एक बजे करीब वहां पहुंचे थे. इसके बाद वह प्रोजेक्ट भवन चले गये.