हजयात्री मीणा पहुंचे आज से अरकान शुरू
रांची : राज्य से हज पर गये सभी हजयात्रियों को मक्का से मीना ले जाया गया. बुधवार की सुबह सभी लोग आराफात जायेंगे और जोहर व असर की नमाज अदा करेंगे. इसके बाद सूरज डूबने से पूर्व मुजदलिफा चले जायेंगे. जहां मगरीब व ऐशा की नमाज एक साथ पढ़ेंगे व कंकड़ी चुनेंगे. मीणा में रहने […]
रांची : राज्य से हज पर गये सभी हजयात्रियों को मक्का से मीना ले जाया गया. बुधवार की सुबह सभी लोग आराफात जायेंगे और जोहर व असर की नमाज अदा करेंगे. इसके बाद सूरज डूबने से पूर्व मुजदलिफा चले जायेंगे. जहां मगरीब व ऐशा की नमाज एक साथ पढ़ेंगे व कंकड़ी चुनेंगे.
मीणा में रहने के लिए सभी हज यात्रियों को कार्ड व खाने का कूपन दे दिया गया है. गुरुवार को फजर की नमाज पढ़ने के बाद सभी मीणा आ जायेंगे. फिर शाम में तवाफे जियारत के लिए मक्का जायेंगे. वहां से मीना वापस आयेंगे और तीनों शैतान को शुक्रवार-शनिवार को कंकड़ी मारेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement