उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं रहने के कारण गांव-कस्बों में रहने वाले लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. बैंकर्स को जिला प्रशासन के साथ मिल कर मुद्रा बैंक नाम की महत्वाकांक्षी योजना को समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लेनी होगी. झारखंड में एक लाख लोगों को मुद्रा बैंक से जोड़ कर 200 करोड़ रुपये ऋण के रूप में छोटे व्यापारी, उद्यमी युवा और स्वरोजगार कर रहे लोगों को देने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने बैंकर्स से महिला सशक्तीकरण में भी योेगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों के वित्तपोषण के लिए भी बैंकर्स से मिशन मोड में काम करने की अपील की.
Advertisement
पहल.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व बैंकर्स के साथ सीएम ने की बैठक, कहा साहूकार व बिचौलियों से बचाने के लिए है मुद्रा बैंक
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती है कि छोटे- छोटे व्यापार में लगे, परंपरागत हुनर से रोजगार कर रहे और उद्यमी युवाओं को पूंजी की समस्या न हो़ युवा अपने बल पर देश की आर्थिक प्रगति में साझेदार बन सके़ं देश और राज्य को शोषण मुक्त राज्य बनाया जा सके. […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती है कि छोटे- छोटे व्यापार में लगे, परंपरागत हुनर से रोजगार कर रहे और उद्यमी युवाओं को पूंजी की समस्या न हो़ युवा अपने बल पर देश की आर्थिक प्रगति में साझेदार बन सके़ं देश और राज्य को शोषण मुक्त राज्य बनाया जा सके. इसके लिए मुद्रा बैंक योजना शुरू की जा रही है. मुद्रा बैंक का उद्देश्य युवा, शिक्षित और प्रशिक्षित उद्यमियों को आर्थिक शक्ति प्रदान करना है़ युवाओं को साहुकारों-बिचौलियों के शोषण का शिकार होने से बचाना है़ श्री दास ने रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व बैंकर्स के साथ आवास पर बैठक कर मुद्रा बैंक योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं रहने के कारण गांव-कस्बों में रहने वाले लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. बैंकर्स को जिला प्रशासन के साथ मिल कर मुद्रा बैंक नाम की महत्वाकांक्षी योजना को समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लेनी होगी. झारखंड में एक लाख लोगों को मुद्रा बैंक से जोड़ कर 200 करोड़ रुपये ऋण के रूप में छोटे व्यापारी, उद्यमी युवा और स्वरोजगार कर रहे लोगों को देने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने बैंकर्स से महिला सशक्तीकरण में भी योेगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों के वित्तपोषण के लिए भी बैंकर्स से मिशन मोड में काम करने की अपील की.
मुद्रा बैंक योजना मिशन के रूप में लें : जयंत िसन्हा
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री जन–धन योजना के तहत केवल पांच महीनों में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए झारखंड की सराहना की. उन्होंने बैंकर्स को मुद्रा बैंक योजना मिशन के रूप में लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये. बैंकर्स को मुद्रा बैंक के अंतर्गत डिजिटल बैंकिंग, कोर बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए कहा. श्री सिन्हा ने बैंकर्स को मुद्रा बैंक के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिये. उन्होंने लोगों में लोन लेकर लौटाने की आदत डालना जरूरी बताया. लोग सेठ-साहुकारों के चंगुल से मुक्त रहेंगे.
पूर्ण पारदर्शी होगी मुद्रा बैंक योजना
योजना सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने कहा कि मुद्रा बैंक के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन से लेकर ऋण वितरण तक की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. इससे बिचौलियों की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. ऋण प्राप्तकर्ताओं, प्राप्त ऋण की राशि, बैंकर्स डिटेल्स एवं उद्यम-व्यवसाय का पूरा विवरण डिजिटल फार्म में सार्वजनिक किया जायेगा. इससे किसी गड़बड़ी की संभावना नहीं बनेगी. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधन पैट्रिक बारला, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड सुब्रत मंडल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक मृत्युंजय गुप्ता, झारखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष बृजलाल, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक शंकर प्रसाद, इलाहाबाद बैंक के उप-महाप्रबंधक जीपीगौड़, भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम कमलाकर सिंह समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैकों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
मुद्रा बैंक का काम बढ़ाने झारखंड आयेंगे प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुद्रा बैंक योजना के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच दुमका आकर मुद्रा बैंक के कार्य को झारखंड में आगे बढ़ायेंगे़ जिस दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दुमका में होगा, उसी दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मुद्रा बैंक के विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे़
मुद्रा लोन के लिए आज विशेष बैठक
रांची. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सभी बैंकों को छोटे व कुटीर उद्योगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच मुद्रा शिविर लगाये जा रहे हैं. इसके तहत बैंकों को विशेष लक्ष्य दिये गये हैं. इस संबंध में सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में समीक्षा के लिए भारत सरकार में वित्त मंत्रालय के निदेशक मिहिर कुमार रहेंगे. बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक बीपी शर्मा बैठक को संबोधित करेंगे.
क्या है मुद्रा बैंक योजना
मुद्रा बैंक योजना के तहत गैर निगमित लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तीय पोषण उपलब्ध कराना है. छोटे उद्यमियों को कम ब्याज दर पर पचास हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाना है. मुद्रा बैंक के तहत शिशु, किशोर तथा तरुण तीन प्रकार के ऋण दिये जाने हैं. शिशु ऋण के तहत पचास हजार रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे. किशोर ऋण के तहत पचास हजार से पांच लाख रुपये तक के और तरुण ऋण के अंतर्गत पांच लाख से 10 लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement