उनके आदेश पर तत्काल पाइप भी बिछा दी गयी. लेकिन अब भी मोहल्ले के लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. नतीजतन लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. कई लोग तो कांटा टोली स्थित नगर निगम के ट्रीटमेंट प्लांट से सात रुपये देकर 20 लीटर पानी लेकर आते हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है पाइप बिछाने में ठेकेदार ने मनमानी की है. उसने सिर्फ आधा किमी तक ही पाइप बिछायी है और उसे पुराने पाइपलाइन से जोड़ दिया है. पुराने पाइपलाइन में प्रेशर कम होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
Advertisement
पाइपलाइन तो बिछा दी, पर नलों में पानी नहीं
रांची: वार्ड नं 17 के पत्थलकुदवा मोहल्ले के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. मोहल्ले के पानी में पिछले साल आर्सेनिक की मात्रा पाये जाने के बाद सरकार ने इस मोहल्ले के चापाकल एवं बोरिंग के पानी पीने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दो माह पूर्व मोहल्ले […]
रांची: वार्ड नं 17 के पत्थलकुदवा मोहल्ले के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. मोहल्ले के पानी में पिछले साल आर्सेनिक की मात्रा पाये जाने के बाद सरकार ने इस मोहल्ले के चापाकल एवं बोरिंग के पानी पीने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दो माह पूर्व मोहल्ले में पाइपलाइन बिछाने का अादेश दिया.
पानी के लिए होती है जद्दोजहद : मोहल्ले में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक युवा पीने का पानी इकट्ठा करने में ही लगे रहते हैं. ये प्रतिदिन कांटा टोली स्थित निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जाकर वहां से सात रुपये में 20 लीटर पानी लाते हैं.
दो छोर से बिछायी गयी पाइप, फिर भी नहीं पहुंचा पानी
सरकार की ओर से सर्वप्रथम पुरुलिया रोड के मेन पाइपलाइन से कनेक्ट कर मोहल्ले में पाइपलाइन बिछायी गयी. इस पाइपलाइन से कभी 10 मिनट पानी आता तो कभी पानी आता ही नहीं था. इस पर लोगों ने आपत्ति जतायी व नगर निगम का घेराव करने का निर्णय लिया. इसके बाद पीएचइडी मंत्री ने कांटा टोली के मेन पाइपलाइन से कनेक्ट कर नयी पाइपलाइन बिछाने का निर्देश विभाग को दिया. इसके बाद नगर निगम ने विभाग को पाइपलाइन बिछाने के लिए 11.50 लाख का भुगतान भी कर दिया. तत्काल ही पाइपलाइन बिछा भी दी गयी, लेकिन अब तक मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. लोग पानी के लिए दिनभर इधर-उधर भटकते रहते हैं. स्थानीय पार्षद मो सलाउद्दीन की मानें तो पाइपलाइन बिछाने के नाम पर केवल लीपापोती की गयी है. ठेकेदार ने अपना काम ठीक से नहीं किया है. इसलिए ठेकेदार को भुगतान की जानेवाली राशि पर रोक लगा देनी चाहिए.
मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल पेयजल दिलाने की मांग
आर्सेनिक से प्रभावित पत्थलकुदवा मोहल्ले के लोगों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कहा कि मोहल्ले में नयी पाइपलाइन तो बिछा दी गयी है, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है. लोगों ने मंत्री से मोहल्ले में जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में मो फजलुरहमान, एस खलखो, मो परवेज, मो शहजाद व मो बहादुर आदि शामिल थे.
पानी नहीं आने के कारणों का लगा रहे पता
मोहल्ले में पाइपलाइन बिछायी गयी है. परंतु पत्थलकुदवा मोहल्ला ऊंचाई पर स्थित है. ऊंचाई पर होने के कारण पानी प्रेशर के साथ मोहल्ले में नहीं पहुंच रहा है. वैसे हमने सहायक अभियंता को निर्देश दिया है कि वह जाकर पता लगायें कि घरों तक पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है. ठेकेदार ने कोई अधूरा काम नहीं किया है.
अजय सिंह, कार्यपालक अभियंता, बूटी जलागार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement