10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा यादव के बाद अध्यक्ष कौन?

रांची: रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति में नये सत्र की कार्यकारिणी गठन की सुगबुगाहट के साथ अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गयी है. महानगर समिति में पिछले करीब 20 साल से निर्विवाद रूप से अध्यक्ष रहे आरआर स्पोर्टिंग के कृष्णा यादव के निधन के बाद इस साल अध्यक्ष पद […]

रांची: रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति में नये सत्र की कार्यकारिणी गठन की सुगबुगाहट के साथ अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गयी है. महानगर समिति में पिछले करीब 20 साल से निर्विवाद रूप से अध्यक्ष रहे आरआर स्पोर्टिंग के कृष्णा यादव के निधन के बाद इस साल अध्यक्ष पद के कई दावेदार खड़े हो गये हैं. इन दावेदारों में किसी एक का अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुनाव आसान नहीं दिख रहा है.

शहर के पूजा समितियों में फिलहाल नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर वर्तमान कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी और वरीय उपाध्यक्ष रामधन बर्मन का नाम चर्चा में है. पद के लिहाज से कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी महानगर अध्यक्ष कृष्णा यादव के स्वाभाविक उत्तराधिकारी माने जा सकते हैं, लेकिन महानगर समिति में अपनी सक्रियता के कारण रामधन बर्मन को महानगर से संबंद्ध पूजा समितियों का ज्यादा समर्थन है.

महानगर समिति में पिछले कई वर्षों से संयोजक बनते आ रहे बिहार क्लब के अजीत सहाय भी महानगर समिति के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. इनके अलावा कई छुपे रूस्तम भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, जिनकी खुली चर्चा अभी नहीं हो रही है. वहीं कृष्णा यादव के बाद बदली परिस्थिति में कई बड़ी पूजा समिति के लोग भी महानगर समिति में अपना प्रभाव बढ़ाने की जुगत में लग गये हैं. चर्चा है कि इन समितियों द्वारा महानगर के अन्य सदस्य समितियों के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. संभावना है कि अगले सप्ताह महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की नयी कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक हो सकती है. इसमें अध्यक्ष पद ही सबसे अहम मुद्दा होगा और अपना प्रभाव दिखाने का सबके पास मौका होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें