शहर के पूजा समितियों में फिलहाल नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर वर्तमान कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी और वरीय उपाध्यक्ष रामधन बर्मन का नाम चर्चा में है. पद के लिहाज से कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी महानगर अध्यक्ष कृष्णा यादव के स्वाभाविक उत्तराधिकारी माने जा सकते हैं, लेकिन महानगर समिति में अपनी सक्रियता के कारण रामधन बर्मन को महानगर से संबंद्ध पूजा समितियों का ज्यादा समर्थन है.
महानगर समिति में पिछले कई वर्षों से संयोजक बनते आ रहे बिहार क्लब के अजीत सहाय भी महानगर समिति के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. इनके अलावा कई छुपे रूस्तम भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, जिनकी खुली चर्चा अभी नहीं हो रही है. वहीं कृष्णा यादव के बाद बदली परिस्थिति में कई बड़ी पूजा समिति के लोग भी महानगर समिति में अपना प्रभाव बढ़ाने की जुगत में लग गये हैं. चर्चा है कि इन समितियों द्वारा महानगर के अन्य सदस्य समितियों के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. संभावना है कि अगले सप्ताह महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की नयी कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक हो सकती है. इसमें अध्यक्ष पद ही सबसे अहम मुद्दा होगा और अपना प्रभाव दिखाने का सबके पास मौका होगा.