11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो नहीं मिलेगा वेतन

बोले सचिव : बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस नहीं बनाया रांची : सभी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी बायोमेट्रिक्स सिस्टम से ही सुबह-शाम अटेंडेंस बनाएं. जो ऐसा नहीं करेंगे, उनका वेतन रोक दिया जायेगा. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने बुधवार को आइपीएच सभागार, नामकुम में विभागीय योजनाअों की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं. सचिव ने कहा कि […]

बोले सचिव : बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस नहीं बनाया
रांची : सभी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी बायोमेट्रिक्स सिस्टम से ही सुबह-शाम अटेंडेंस बनाएं. जो ऐसा नहीं करेंगे, उनका वेतन रोक दिया जायेगा. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने बुधवार को आइपीएच सभागार, नामकुम में विभागीय योजनाअों की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं.
सचिव ने कहा कि जिलों में बायोमेट्रिक्स से उपस्थिति दर्ज कराने की जिम्मेवारी सिविल सर्जनों की है. डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचे तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले, तभी सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा.
इस दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता, अस्पतालों में साफ-सफाई तथा स्वच्छता, सहिया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, प्रसव केंद्रों पर 24 घंटे की सुविधा, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. दवा की उपलब्धता के लिए सभी जिलों को पर्याप्त राशि दी गयी है.
इसके बाद भी दवा की कमी रही, तो सिविल सर्जन दोषी होंगे. आवश्यक दवाओं की कमी किसी हाल में नहीं होनी चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी निदेशक, उपनिदेशक, अपर निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मी, राँची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा के सिविल सर्जन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संशोधित की गयी हैराज्य की ड्रग पॉलिसी
एनआरएचएम के अभियान निदेशक आशिष सिंहमार तथा निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि जिलों में दवाएं असानी से खरीदी जा सके, इसके लिए ड्रग पॉलिसी को संशोधित किया गया है.
ब्रांडेड दवाओं से 16 गुणा अधिक जेनेरिक दवाएं खरीदी जा सकती हैं. डॉ मिश्रा ने असाध्य रोगों के इलाज के लिए गरीबों को अनुदान राशि समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें