रविवार को पार्टी एससी मोरचा की बैठक हुई. मोरचा के अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयां ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव जा कर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. बाबूलाल मरांडी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. श्री भुइयां ने कहा कि कल तक अल्पमत की राग अलापने वाली भाजपा को बहुमत मिलने के बाद भी विकास को दिशा नहीं दे पा रही है.
महासचिव और सदस्यता प्रभारी सुनील साहू ने कहा कि इस सरकार से लोग नाउम्मीद हो रहे हैं. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए जिलावार सदस्यता प्रभारी बनाये गये. प्रदीप भारती को गढ़वा, इंद्रदेव भुइयां को पलामू, ममता देवी को चतरा, टेको रविदास को गिरिडीह, मधु चौधरी को बोकारो, सीता राम प्रसाद को धनबाद, दिलीप भुइयां को रामगढ़, मनोज कुमार को रांची, रामसुंदर राम को खूंटी, सावन मुखी को जमशेदपुर महानगर, गोपाल कालिंदी को जमशेदपुर ग्रामीण, अंगद मिर्धा को जामताड़ा, लक्ष्मण रविदास को साहेबगंज, दयानंद राम को रांची ग्रामीण और बलवंतलाल सुमन को हजारीबाग का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही बैठक में बलवंत सुमन को मोरचा का केंद्रीय उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को केंद्रीय सचिव और दलिप बाउरी को बोकारो का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.