इसके साथ ही इसकी कालाबाजारी की जांच के िलए टीम का गठन भी कर िदया गया है. प्रभात खबर द्वारा बुधवार को एल्बुमिन की हो रही है कालाबाजारी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी़ इसके बाद औषधि निदेशालय द्वारा एल्बुमिन की दवा उपलब्ध करायी गयी है. दुकानों को निर्देश दिया गया है कि दवा को वास्तविक मूल्य पर उपलब्ध कराया जाये. इन दवा दुकानों पर एल्बुमिन उपलब्ध नहीं होने पर मरीज के परिजन आैषधि निदेशालय में इसकी शिकायत कर सकते हैं.
एल्बुमिन की कमी एवं स्टॉक को दबा कर रखने की जांच के लिए औषधि निदेशालय ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. बुधवार को टीम ने राजधानी की कई दुकानों में जा कर उनके स्टॉक की जांच की. सूत्रों की माने तो टीम को कई जगह स्टॉक मिला. ऐसी दवा दुकानों को सख्त निर्देश दे कर छोड़ दिया गया. टीम आगे भी राजधानी की दवा दुकानों की जांच करती रहेगी.