इस दौरान एक-एक कमरों की तलाशी ली गयी. सजावार बंदी अंबरीश कुमार सिंह के पास से एक सिमकार्ड बरामद किया गया. प्रतिबंधित सामग्री रखने के मामले में उसके खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस अभियान में बंदियों के सामानों के साथ–साथ उनकी शारीरिक तलाशी भी ली गयी.
गौरतलब है कि जुलाई में कांके सुकुरहुट्टू निवासी सागर मुंडा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद जेल प्रबंधन गंभीर हुआ. तलाशी में अधिकांश बंदियों के पास कपड़ा सुखाने के लिए पुराने कपड़ों व बोरे से बनायी गयी छोटी–छोटी रस्सियां व टूटे चम्मच के पत्तर प्राप्त हुए. तलाशी में कारापाल, सहायक कारापाल, सभी लिपिक, तकनीकी कर्मी, कक्षपाल सहित कुल 90 जवान शामिल थे.