रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर राजभवन चमकाया जा रहा है. रंग-रोगन का काम तेजी पर है. बिल्डिंग की रंगाई-पुताई हो रही है. गमले भी रंगे जा रहे हैं. गार्डेन का पाथ-वे भी चकाचक लग रहा है. बाग-बगीचा और ज्यादा हरे-भरे लग रहे हैं.
सभी फव्वारे दुरुस्त किये जा रहे हैं. साफ-सफाई भी जोरों पर है. भवन निर्माण विभाग की पूरी टीम लगी है. राष्ट्रपति को किस गेट से अंदर लाया जाये, इस पर मंथन हो रहा था, लेकिन अंतत: यह फैसला हुआ कि उन्हें गेट नंबर एक यानी मुख्य गेट से ही अंदर प्रवेश कराया जाये.
इस गेट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यह प्रयास किया जा रहा है कि शुक्रवार को ही यह गेट खोल दिया जाये. गेट के अंदर और चारों तरफ सड़क चमका दी गयी है. उस पर बिटुमिंस के कार्य किये जा रहे हैं. वहीं राजभवन के सामने भी सड़क पूरी तरह चमका दी गयी है. सड़क पर अलकतरा का एक लेयर चढ़ा कर चिकना किया गया है.