इससे पूर्व विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों की कई जानकारियां नैक को उपलब्ध करा दी गयी है. नैक ने रांची विवि को निरीक्षण के लिए तैयार रहने को कहा है. इधर, कुलपति ने भी सभी विभागों को नैक टीम के निरीक्षण को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने सभी कॉलेजो में इंटरनल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल का गठन करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा नियमित रूप से जर्नल का प्रकाशन करने, विवि में सेंटर अॉफ एक्सलेंस की स्थापना करने के लिए कहा गया है. मुख्य सचिव ने सेल्फ फाइनांस व वोकेशनल कोर्स के संचालन के लिए राज्य स्तर पर एक समान नीति तय करने के लिए कहा है. बीएड व एमएड कोर्स में एक समान शुल्क निर्धारण करने, सभी कॉलेजों व विवि में डाटा बेस सिस्टम, नॉलेज रिसोर्स सेंटर व डिजिटल स्टडी सेंटर खोलने के लिए भी कहा है. मुख्य सचिव ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने की सलाह दी है. विवि में स्कील डेवलपमेंट कोर्स सहित विश्व व देश के अच्छे विवि के साथ समंजस्य स्थापित करने की सलाह दी. मुख्य सचिव ने कुलपति को 2020 तक की योजना बना कर काम करने की सलाह दी है.