रांची: जेएसएमडीसी को आवंटित सुगिया कोल ब्लॉक से भी इस वर्ष उत्पादन आरंभ होगा. जेएसएमडीसी के अध्यक्ष सह खान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने टेंडर का आदेश दे दिया है. बताया गया कि मई के प्रथम सप्ताह में खनन के लिए निविदा जारी कर दी जायेगी.
यह निविदा माइंस डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एमडीओ) रूट से निकाली जायेगी. इसके तहत कोयला खुदाई के लिए खनन कंपनियों से आवेदन मंगाये जायेंगे. चयनित कंपनी को खुदाई का ठेका दिया जायेगा.
क्या है सुगिया का मामला
रामगढ़ जिले में स्थित सुगिया माइंस जेएसएमडीसी को 30.1.2006 को आवंटित की गयी थी. इस माइंस के लिए पर्यावरण की स्वीकृति मिल चुकी है. 99.17 एकड़ भू-भागवाली इस माइंस का जियोलॉजिकल रिजर्व 3.5 एमटी बताया जाता है. जेएसएमडीसी को यह माइंस कमर्शियल इस्तेमाल के लिए दी गयी है. यानी जेएसएमडीसी कोयला बेचेगा.