Advertisement
100 करोड़ की संरचना डेड एसेट में तब्दील हुई
रांची : खूंटी जिले में विभिन्न प्रकार की कुल 99 संरचनाएं डेड एसेट में तब्दील हो गयी हैं. वित्त सह योजना सचिव अमित खरे ने राज्य के विभिन्न जिलों में वर्षो से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य बंद होने और उसके कारणों से संबंधित रिपोर्ट मंगायी है, जिसमें इन तथ्यों का उल्लेख है. खूंटी में […]
रांची : खूंटी जिले में विभिन्न प्रकार की कुल 99 संरचनाएं डेड एसेट में तब्दील हो गयी हैं. वित्त सह योजना सचिव अमित खरे ने राज्य के विभिन्न जिलों में वर्षो से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य बंद होने और उसके कारणों से संबंधित रिपोर्ट मंगायी है, जिसमें इन तथ्यों का उल्लेख है.
खूंटी में डेड एसेट में तब्दील हो चुके भवनों की लागत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार इस जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए तैयार किये जा रहे पांच स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र डेड एसेट में तब्दील हो गये हैं.
इन स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों के निर्माण में हुई गड़बड़ी की वजह से सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद से निर्माण कार्य बंद है. जिले में डेड एसेट में तब्दील आधारभूत संरचनाओं में सबसे अधिक संख्या आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत भवनों की है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत भवनों का निर्माण कार्य खूंटी जिला परिषद के माध्यम से कराया जा रहा था.
निर्माण में गड़बड़ी सहित अन्य मामलों को लेकर न्यायिक विवाद जारी रहने की वजह से इन भवनों का निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया है. जिले में जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से ग्रामीण सड़कों की नौ योजनाएं वर्षो से अधूरी पड़ी हुई हैं. सरकारी कामकाज के लिए बनाये जा रहे 10 भवनों का निर्माण कार्य भी वर्षो से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement