Advertisement
छह साल पूर्व जेल भेजा, अब बता रही है निदरेष
पुलिस का कारनामा, गैंग रेप के आरोप में जेल में हैं छह लोग पुलिस मुख्यालय ने दिया सीआइडी जांच का आदेश मामले में फिर से अनुसंधान के लिए एसपी ने कोर्ट में दिया आवेदन सुरजीत सिंह रांची : रामगढ़ के होटल व्यू एंड विजन ( नाम अब बदल गया है) में 11 नवंबर 2009 को […]
पुलिस का कारनामा, गैंग रेप के आरोप में जेल में हैं छह लोग
पुलिस मुख्यालय ने दिया सीआइडी जांच का आदेश
मामले में फिर से अनुसंधान के लिए एसपी ने कोर्ट में दिया आवेदन
सुरजीत सिंह
रांची : रामगढ़ के होटल व्यू एंड विजन ( नाम अब बदल गया है) में 11 नवंबर 2009 को हुए गैंग रेप में गोविंद राय सहित छह लोग पिछले छह साल से जेल में बंद हैं. कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल करने के पांच साल बाद अब पुलिस को लग रहा है कि जेल में बंद सभी लोग निदरेष हैं.
इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. इसके बाद आइजी मुख्यालय ने 27 जुलाई को मामले की सीआइडी जांच का आदेश दिया है. सीआइडी को तीन दिन में जांच शुरू करने का निर्देश दिया है. इससे पहले अक्तूबर 2014 में सीआइडी ने मामले में रिपोर्ट दी थी. इसमें घटना को संदिग्ध बताया था.
नहीं मिल रही युवती : पुलिस की ताजा जांच में कहा गया है कि पीड़िता ने प्राथमिकी में पता पिता सुरेंद्र प्रसाद, मुहल्ला राष्ट्रीयगंज, थाना फुलवारी शरीफ, पटना बताया था. जांच अधिकारी ने जब इस पते पर जाकर छानबीन की, तो पता चला कि वहां सुरेंद्र प्रसाद रहते हैं. स्थानीय चौकीदार फिरदोस आलम के समक्ष सुरेंद्र प्रसाद के किरायेदार प्रकाश सिंह ने बताया है कि सुरेंद्र की दो बेटियां हैं.
पर इनमें से किसी का नाम पीड़ित युवती के नाम पर नहीं है. न ही उनकी बेटियों का कोई उपनाम है. सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ने भी जांच अधिकारी को बताया है कि पीड़ित युवती के नाम पर कोई लड़की उसके रिश्तेदारी में भी नहीं है.
चार नाबालिग सहित सात थे नामजद
10 नवंबर 2009 को रामगढ़ के मेन रोड स्थित होटल व्यू एंड विजन में पटना के सुरेंद्र प्रसाद कथित रूप से अपनी बेटी के साथ रुके थे. 11 नवंबर को सुरेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि होटल मालिक सहित सात लोगों ने उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया.
मामले में होटल के मालिक गोविंद राय, महेश यादव, गोरंग राय, राजेश गुप्ता, सन्नी कुमार, रवि सिंह और अशोक ठाकुर को नामजद बनाया गया. राजेश, सन्नी, रवि और अशोक घटना के समय नाबालिग था. मामले के अनुसंधानक एसआइ विनय प्रसाद मंडल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement