Advertisement
छात्र आशुतोष की मौत को लेकर हत्या की प्राथमिकी
रांची : बेथेसदा के पास घायल अवस्था में मिले छात्र आशुतोष कुमार की बुधवार को इलाज के दौरान गुरुनानक अस्पताल में मौत हो गयी. मामले को लेकर आशुतोष के पिता महावीर भगत की लिखित शिकायत पर उसकी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या का आरोप अज्ञात अपराधियों पर है. पुलिस के अनुसार गत […]
रांची : बेथेसदा के पास घायल अवस्था में मिले छात्र आशुतोष कुमार की बुधवार को इलाज के दौरान गुरुनानक अस्पताल में मौत हो गयी. मामले को लेकर आशुतोष के पिता महावीर भगत की लिखित शिकायत पर उसकी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या का आरोप अज्ञात अपराधियों पर है.
पुलिस के अनुसार गत पांच जुलाई को आशुतोष पुलिस को घायल अवस्था में मिला था. उसे इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया था. बाद में बुढ़मू के मोहनपुर में रहनेवाले उसके परिजनों ने उसे गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया था. महावीर भगत ने पुलिस को बताया है कि आशुतोष करीब आठ वर्षो से चुटिया में रह कर पढ़ाई कर रहा था.
आशुतोष के पास एक स्कूटी थी. घटनास्थल पर आशुतोष घायल अवस्था में पड़ा था, लेकिन स्कूटी में खरोंच तक नहीं थी. परिजनों को आशंका है कि आशुतोष की मौत दुर्घटना की वजह से नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement