Advertisement
राजू गोप को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर फिर से तलाश में जुटी पुलिस रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुख्यात अपराधी राजू गोप को पकड़ने के लिए एसएसपी को निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद एक बार फिर से पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. इससे पहले भी जोनल आइजी और डीआइजी राजू गोप […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर फिर से तलाश में जुटी पुलिस
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुख्यात अपराधी राजू गोप को पकड़ने के लिए एसएसपी को निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद एक बार फिर से पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. इससे पहले भी जोनल आइजी और डीआइजी राजू गोप को गिरफ्तार करने का आदेश दे चुके हैं. पर वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
ज्ञात हो कि कुछ माह पहले ही शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों में हुई लूट में उसका नाम सामने आया था. इन घटनाओं के बाद से ही वह फरार है. हाल के दिनों में राजू गोप के हटिया में सक्रिय होने की भी सूचना मिली.
खबर मिली कि उसे उसके साथी विक्की व एक अन्य युवक के साथ बाइक से देखा गया, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं पकड़ा जा सका. इस दौरान उसने कई लोगों से रंगदारी की मांग की और रंगदारी वसूलने में सफल भी रहा. इतना ही नहीं पुलिस को यह भी सूचना मिली कि राजू गोप जमीन कारोबार से जुड़े लोगों को धमकी दे रहा है. इस सूचना के बाद हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में हाल में एक टीम बनायी गयी और राजू गोप को गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया गया.
कई हत्याकांडों का है वांछित
राजू गोप का नाम पूर्व में तीन हत्याकांडों में सामने आ चुका है. वर्ष 2014 के अप्रैल माह में धुर्वा में राजू कच्छप की हत्या में उसका नाम सामने आया था. इससे पूर्व टाटीसिलवे इलाके में जमीन कारोबारी शिबू महतो की हत्या में भी उसका नाम आ चुका है. वहीं 18 जून-2014 को तुपुदाना में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. पुलिस सिर्फ उसकी तलाश में छापेमारी करती रही, लेकिन सुराग नहीं मिला.
इसी बीच 10 अगस्त को राजू गोप ने अपने सहयोगी मिट्ठ के साथ मिल कर अरगोड़ा चौक के पास पूर्व पार्षद मांगा पाहन को गोली मार दी. बाद में 11 दिसंबर-2014 को राजू के जगन्नाथपुर इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिली, लेकिन पुलिस की छापेमारी के बाद भी पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पायी. उसी इसी दिन रात में 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर राजू ने तुपुदाना निवासी महेश साहू पर फायरिंग कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement