Advertisement
अनुकंपावालों को अब 60 दिनों में मिलेगी नौकरी
सीसीएल में जेसीसी की बैठक में लिया गया निर्णय ग्रेच्युटी और पीएफ का पैसा भी सेवानिवृत्ति के दिन मिलेगा रांची : सीसीएल में संयुक्त सलाहकर समिति की बैठक हुई. करीब नौ घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. तय किया गया कि अनुकंपा पर नौकरी देने, मेडिकल अनफिट वाली प्रक्रिया सरल की […]
सीसीएल में जेसीसी की बैठक में लिया गया निर्णय
ग्रेच्युटी और पीएफ का पैसा भी सेवानिवृत्ति के दिन मिलेगा
रांची : सीसीएल में संयुक्त सलाहकर समिति की बैठक हुई. करीब नौ घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. तय किया गया कि अनुकंपा पर नौकरी देने, मेडिकल अनफिट वाली प्रक्रिया सरल की जायेगी. अनुकंपा और मेडिकल अनफि ट वालों को तीन माह में नौकरी दे दी जायेगी.
मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनीटिरंग होगी. मुख्यालय स्तर के अधिकारी टीके मिंज, सुमित घोष व जीएम पेंशन, औद्योगिक संबंध के अधिकारी इसका मॉनिटरिंग करेंगे. बैठक दिन के 12 बजे से रात 8.30 बजे तक चली. इसमें तय किया गया कि आवेदन यूनिट में 15 दिनों के अंदर निष्पादित कर दिया जायेगा.
मुख्यालय में दो माह के अंदर प्रक्रिया पूरी कर नौकरी देना होगा. एरिया में आवेदन नहीं लेने पर ऑन लाइन या स्पीड पोस्ट से भी जमा कराया जा सकता है. आवेदन मुख्यालय के सेल में भी जमा कराया सकता है. ग्रेच्युटी और पीएफ का पैसा भी सेवानिवृत्त के दिन मिलेगा. हर माह का अंशदान का स्टेटमेंट भेजा जाना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता सीएमडी गोपाल सिंह ने की. इसमें रमेंद्र कुमार, आरपी सिंह, लखनलाल महतो, अशोक यादव, ललन सिंह, हरिशंकर सिंह, ओपी सिंह, गिरजा शंकर पांडेय, एमडी विश्वकर्मा, छविनाथ सिंह आदि मौजूद थे.
आउट साइड एजेंसी करेगी मॉनीटरिंग
बैठक में जानकारी दी गयी कि क्वार्टर रिपेयिरंग के मामले पर अलग योजना है. डे टू डे रिपेयर अलग-अलग है. 300 करोड़ आवास सुदृढ़ करने में खर्च होना है. आउट साइड एजेंसी इसका मॉनिटरिंग करेगी. गुणवत्ता का ख्याल रखा जायेगा. सीएमपीएफ में जो इंटाइनल नहीं थे, उनको सूद सहित राशि का भुगतान किया जायेगा, क्योंकि कंपनी ने पहले पैसा काट लिया है.
फुसरो नगर परिषद में रहने वालों को भारत सरकार के सरकुलर के मुताबिक 10 फीसदी आवास भत्ता मिलेगा. कंपनी में तकनीकी मैन पावर की कमी है, इंटरनल को पहले बहाल किया जायेगा. आइटीआइ के लड़कों को बहाल करने के लिए दूसरी कंपनियों की नीति देखी जायेगी. यहां उसी आधार पर बहाली होगी. फिमेल वीआरएस में कोल इंडिया का आदेश लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement