17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों में पुलिस लाइजनिंग अफसर होंगे

रांची: लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों में महिला पुलिस लाइजनिंग अफसर की प्रतिनियुक्ति होगी. सीआइडी के आइजी संपत मीणा सभी स्कूल-कॉलेजों की सूची तैयार कर रही हैं. यह काम 30 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. यह जानकारी डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंने कहा कि […]

रांची: लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों में महिला पुलिस लाइजनिंग अफसर की प्रतिनियुक्ति होगी. सीआइडी के आइजी संपत मीणा सभी स्कूल-कॉलेजों की सूची तैयार कर रही हैं. यह काम 30 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. यह जानकारी डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप कार्यक्रम के दौरान दी.

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. महिला लाइजनिंग अफसर छात्राओं के संपर्क में रहेंगी. कई बातें, जो छात्राएं अपने परिवार में नहीं कह पाती हैं, वे महिला लाइजनिंग अफसर से बतायेंगी. पुलिस उनकी समस्याओं को दूर करेगी.

ट्रैफिक मित्र को पांच हजार रुपया मिलेगा
डीजीपी ने रांची के लोगों से आग्रह किया कि वह एक ट्रस्ट बनायें और युवाओं को जोड़ें. हम युवाओं को ट्रैफिक मित्र बनायेंगे. वे युवक हर दिन चार-पांच घंटे ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगे. राज्य पुलिस सभी ट्रैफिक मित्र को प्रति माह पांच-पांच हजार रुपये देगी. ये युवा बाकी के समय में पढ़ाई भी करेंगे. ट्रैफिक मित्र के रूप में काम करते हुए वह कहीं भी दूसरी नौकरी ज्वाइन कर सकेंगे. यदि पांच साल तक वह कहीं नौकरी नहीं ज्वाइन कर पाते हैं, तो राज्य पुलिस उन्हें विभाग में नियुक्त करने पर भी विचार करेगी.
फरवरी में नियुक्त होंगे 17 हजार जवान
डीजीपी ने कहा कि पुलिस में परिवर्तन का दौर चल रहा है. 2016 की पुलिस अलग तरह की होगी. अगले 15 दिन के भीतर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. फरवरी 2016 में 17 हजार जवानों की नियुक्ति कर ली जायेगी. इस बार नियुक्ति में न पैरवी चलेगी और न ही भ्रष्टाचार होगा. नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी होगी. जिनके पास मेरिट होगा, उनकी नियुक्ति होगी.
सिटी पेट्रोलिंग के लिए 313 वाहन
कार्यक्रम में एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि राज्य पुलिस को जल्द ही सिटी पेट्रोलिंग के लिए 313 वाहन मिलेंगे. इसकी खरीद पर मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त है. डीजीपी ने आज ही इसका प्रस्ताव भेजा है. सिटी पेट्रोलिंग के लिए अभी बहुत काम वाहन हैं, इस कारण पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती है.

क्लीन एंड ग्रीन रांची के लिए एक दिन देंगे
डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह रांची को क्लीन एंड ग्रीन देखना चाहते हैं. डीजीपी ने लोगों से आग्रह किया कि वे इसमें सहयोग के लिए तैयार रहें. झारखंड पुलिस हर सप्ताह अपना एक दिन श्रमदान कर सहयोग करेगी.
उद्योग के लिए सेफ्टी हेल्पलाइन
राज्य के उद्योग के लिए झारखंड पुलिस जल्द ही इंडस्ट्री हेल्पलाइन का गठन करने जा रही है. उद्योग-धंधों की सुरक्षा के लिए हम पुलिस बल देने को तैयार हैं. राज्य में स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) के जवान हैं. उद्योग की सुरक्षा के लिए जितने फोर्स चाहिए, हम देंगे. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें