7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, तीन झुलसे

मांडर के मुड़मा बचरा व कनभीठा की है घटना मांडर : मांडर प्रखंड में सोमवार को अलग-अलग गांव में वज्रपात की हुई घटना में मुड़मा के जगदीश नगर कॉलोनी निवासी परवेज अंसारी (32) व बजरा के लाडो उरांव (50) की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत तीन लोग इसकी चपेट में आकर इलाजरत हैं. […]

मांडर के मुड़मा बचरा व कनभीठा की है घटना
मांडर : मांडर प्रखंड में सोमवार को अलग-अलग गांव में वज्रपात की हुई घटना में मुड़मा के जगदीश नगर कॉलोनी निवासी परवेज अंसारी (32) व बजरा के लाडो उरांव (50) की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत तीन लोग इसकी चपेट में आकर इलाजरत हैं. इनमें कनभीठा गांव की सोगरा खातून (45) व मुड़मा के जगदीश नगर कॉलोनी निवासी सावित्री देवी (50) व गफ्फार अंसारी (30) शामिल हैं. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
घटना अपराह्न् करीब 2:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि परवेज अंसारी, सावित्री देवी व गफ्फार अंसारी बारिश से बचने के लिए एक घर के सामने खड़े थे. इसी क्रम में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर परवेज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सावित्री देवी व गफ्फार अंसारी को झटके लगे. वहीं बचरा में लाडो उरांव अपने खेत में काम कर रहा था.
इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. तीसरी घटना कनभीठा गांव में घटी. कनभीठा गांव की सोगरा खातून के संबंध मे बताया गया कि वह खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रही थी. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी. मृतक परवेज अंसारी के तीन छोटे बच्चे हैं. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें