10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सका मेदिनीनगर-औरंगाबाद रोड पर आवागमन सफर चार घंटे का, इंतजार चार दिन से

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर चौथे दिन भी आवागमन बहाल नहीं हो सका. गुरुवार से इस मार्ग पर आवागमन बाधित है. मूसलधार बारिश के कारण इस मार्ग पर दो डायवर्सन बह गये थे. दुर्गावती व बाना में डायवर्सन बह गया है. उसके बाद से पलामू का संपर्क बिहार से कटा हुआ है. राजहरा की लब्जी नदी […]

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर चौथे दिन भी आवागमन बहाल नहीं हो सका. गुरुवार से इस मार्ग पर आवागमन बाधित है. मूसलधार बारिश के कारण इस मार्ग पर दो डायवर्सन बह गये थे. दुर्गावती व बाना में डायवर्सन बह गया है. उसके बाद से पलामू का संपर्क बिहार से कटा हुआ है. राजहरा की लब्जी नदी के किनारे कई चालक फंसे हुए हैं.

उन्हें औरंगाबाद जाना है. सफर सिर्फ चार घंटे का है,पर इंतजार चार दिन से हो रहा है. मेदिनीनगर से पटना, छतरपुर,औरंगाबाद, हरिहरगंज जाने वाली बसें नहीं चल रही हैं. इस बीच एनएच मंडल के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही आवागमन बहाल हो जायेगा, लेकिन रविवार को भी आवागमन बहाल नहीं हो सका. एनएच-98 पर स्थित बाना गांव के पास डायवर्सन बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. पर दुर्गावती नदी व राजहरा की लब्जी नदी का डायवर्सन बनाने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. दुर्गावती पर तो काम तेजी गति से चल रहा है, लेकिन लब्जी में डायवर्सन बनाने का जो काम चल रहा है, उसमें मुश्किल दो-तीन मजदूर ही लगे हैं. ऐसे में यह कार्य कब तक पूरा होगा, यह भी एक बड़ा सवाल है.

यद्यपि एनएच के मुख्य अभियंता सुरेंद्र पांडेय टीम के साथ वहां कैंप कर रहे हैं. मुख्य अभियंता श्री पांडेय का कहना है कि रविवार की रात तक आवागमन बहाल हो जायेगा. इसकी पूरी उम्मीद है. विभाग पूरी सक्रियता के साथ इसमें लगा है. मालमू हो कि मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर आवागमन बाधित रहने के कारण पलामू का संपर्क बिहार से टूटा है. इसका कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है. इस कारण बिहार के साथ-साथ पलामू होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश जाने में भी परेशानी है. क्योंकि इसी एनएच से होकर इन प्रदेशों में भी वाहन जाते थे. वाराणसी जाने वाली यात्री बसें भी नहीं चल रही हैं. दुर्गावती नदी डायवर्सन पर एनएच-75 के अधीक्षण अभियंता विनय प्रकाश, कार्यपालक अभियंता विनोद राम, सहायक अभियंता दिवेश बहादुर आनंद कैंप किये हुए हैं.

कुछ लोगों के लिए कमाई का जरिया भी
एनएच-75 पर स्थित दुर्गावती नदी पर बने डायवर्सन, राजहरा की लब्जी नदी व एनएच-98 पर बाना नदी पर बने डायवर्सन के बह जाने के कारण आमलोगों परेशान हैं. लेकिन इन गांवों के कुछ युवक ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह समस्या कमाई का जरिया बन गयी है. इन डायवर्सनों पर दो पहिया वाहन पार करने में 20 से 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. जब कोई मोटरसाइकिल से डायवर्सन के पास आता है, इस कार्य में लगे युवक चिल्लाने लगते हैं.
जैसे कि बस स्टैंड के होटलों में यात्रियों को देख कर वहां काम करने वाले कर्मी चिल्लाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक पिछले चार दिन में मोटरसाइकिल पार करने वाले इन युवकों ने 10 हजार रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें