झारखंड राज्य स्वास्थ्य मिशन समिति ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है. रिक्त पदों के विरुद्ध अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि तीन अगस्त है.
Advertisement
2148 पदों पर होगी नियुक्ति
रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल 2148 पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति होगी. मिशन के विभिन्न कार्यक्रम इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम, मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, एसएनसीयू, एनबीएसयू, आरएमएनसीएच, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, सहिया कार्यक्रम, अंधापन नियंत्रण तथा वेक्टर बोर्न डिजीज कार्यक्रम के तहत ये नियुक्तियां होनी हैं. झारखंड राज्य स्वास्थ्य मिशन […]
रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल 2148 पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति होगी. मिशन के विभिन्न कार्यक्रम इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम, मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, एसएनसीयू, एनबीएसयू, आरएमएनसीएच, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, सहिया कार्यक्रम, अंधापन नियंत्रण तथा वेक्टर बोर्न डिजीज कार्यक्रम के तहत ये नियुक्तियां होनी हैं.
किसमें कितनी रिक्तियां
इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम : एपीडेमोलोजिस्ट-16, डाटा मैनेजर-16, डाटा इंट्री ऑपरेटर-15. मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर : न्यूट्रिशनल काउंसेलर-87, एएनएम-116, रसोईया-87, आइवाइएफसी काउंसेलर-24. राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम : फार्मासिस्ट-295, एएनएम-388, स्टाफ नर्स- पांच, डाटा इंट्री ऑपरेटर-पांच, लैब टेक्निशियन-पांच, डेंटल टेक्निशियन-पांच, सोशल वर्कर (डीइआइसी)-पांच. एसएनसीयू : स्टाफ नर्स-102. एनबीएसयू : स्टाफ नर्स-128. आरएमएनसीएच: काउंसेलर-53. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन : एएनएम-213, स्टाफ नर्स : 98, सपोर्ट स्टाफ (मुख्यालय)-एक, लैब टेक्निशियन-48, फार्मासिस्ट-50, सपोर्ट स्टाफ-51. वीएसआरसी सहिया कार्यक्रम : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर-194. अंधापन नियंत्रण: ऑपथैमिक असिसटेंट-22, डाटा इंट्री ऑपरेटर-24. वेक्टर बोर्न डिजीज प्रोग्राम : वेक्टर बोर्न डिजीज काउंसेलर- आठ, लैब टेक्निशियन-23, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर-42, कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर-आठ, डाटा इंट्री ऑपरेटर-पांच, फिनांशियल एंड लोजिस्टिक असिसटेंट-नौ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement