Advertisement
400 एकड़ जमीन चिह्न्ति करेगा जीआरडीए
रांची : झारखंड सरकार ने आइटी पार्क और आइटी सिटी का निर्माण 400 एकड़ में करने का निर्णय लिया है. अब ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथोरिटी (जीआरडीए) को जमीन चिह्न्ति करने की जवाबदेही सौंपी गयी है. उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जीआरडीए को यह कार्य सौंपा गया है. पहले जिला प्रशासन […]
रांची : झारखंड सरकार ने आइटी पार्क और आइटी सिटी का निर्माण 400 एकड़ में करने का निर्णय लिया है. अब ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथोरिटी (जीआरडीए) को जमीन चिह्न्ति करने की जवाबदेही सौंपी गयी है. उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जीआरडीए को यह कार्य सौंपा गया है. पहले जिला प्रशासन को जमीन चिह्न्ति करने की जिम्मेवारी दी गयी थी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डिजिटल इंडिया मिशन कार्यक्रम के तहत रांची में आइटी पार्क और आइटी सिटी के लिए पहले चरण में दो सौ एकड़ जमीन दिये जाने की घोषणा की थी. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने जमीन हस्तांतरण मामले की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधार पर पार्क और सिटी का निर्माण किया जाना है. इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया जायेगा. सरकार की ओर से रिक्वेस्ट फोर प्रोपोजल (इच्छा की अभिव्यक्ति) के माध्यम से कंपनी का चयन भी किया जायेगा. चयनित कंपनी को पार्क और सिटी डेवलप करने के लिए सरकार मुफ्त में जमीन उपलब्ध करायेगी. इसको लेकर कंपनी, सरकार और आइटी विभाग के बीच त्रिपक्षीय समझौता भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement