Advertisement
खून दिलाने के नाम पर ठगी करते पकड़ाया
रांची : रिम्स में बुधवार को खून दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में कलीम खान को रिम्स के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रिम्स के सुरक्षा गार्डो ने मरीज एवं दलाल के बीच पैसे की लेनदेन की बात करते सुना, जिसके बाद दलाल को पकड़ा. बताया जाता […]
रांची : रिम्स में बुधवार को खून दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में कलीम खान को रिम्स के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रिम्स के सुरक्षा गार्डो ने मरीज एवं दलाल के बीच पैसे की लेनदेन की बात करते सुना, जिसके बाद दलाल को पकड़ा. बताया जाता है कि रिम्स के न्यूरो सजर्री विभाग में छोटी महतो नामक मरीज भरती है. उसका हाथ टूटा हुआ है. चिकित्सकों ने उसे खून चढ़ाने की सलाह दी है. इसी की व्यवस्था करने मरीज ब्लड बैंक पहुंचा था.
फंसते हैं गरीब मरीज के परिजन
खून दिलाने के नाम पर सिर्फ गरीब मरीज के परिजन ही फंसते हैं. खून की व्यवस्था करने के लिए परिजनों को पता नहीं होता है कि क्या करना है और कहा जाना है. दलाल रिम्स के ब्लड बैंक में के आसपास घूमते रहते हैं. वह इसी ताक में रहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र से कौन मरीज आया है. वह आसानी से परिजनों को अपने चंगुल में ले लेते हैं और ठगी करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement