एनएचआरसी ने चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट वरीय संवाददातारांची : रिम्स में 28 जून को एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता द्वारा नोचने की घटना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और रांची के एसएसपी को नोटिस भेजा है. दोनों से चार सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. मीडिया में आयी रिपोर्ट पर आयोग ने संज्ञान लिया है. इसमें कहा गया था कि अस्पताल परिसर के बाहर इस तरह की घटना घटी थी. आयोग ने नोटिस में जिक्र किया है कि रिम्स के गायनोकॉलजी विभाग की नर्सों ने एक नवजात लड़की के गायब होने का जिक्र भी किया था. इसमें रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया गया है. यह भी कहा गया है कि बिना उचित प्रक्रिया अपनाये ही मरीजों को छोड़ दिया जाता है. 30 से एनएचआरसी की टीम रांची में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम 30 जुलाई को रांची आयेगी. तीन दिनों तक एटीआइ में जन सुनवाई होगी. इसमें राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े मामलों की भी सुनवाई होगी. इसमें एनजीओ व सरकारी अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. आयोग ने समित कुमार कार को सिलकोसिस पीडि़तों के मामले की सुनवाई के लिए बुलाया है. उनके चार मामलों की सुनवाई आयोग के समक्ष होगी.
स्वास्थ्य सचिव और रांची के एसएसपी को नोटिस
एनएचआरसी ने चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट वरीय संवाददातारांची : रिम्स में 28 जून को एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता द्वारा नोचने की घटना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और रांची के एसएसपी को नोटिस भेजा है. दोनों से चार सप्ताह के अंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement