27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की पहल पर जलमीनार का ताला खुला

आज से शुरू होगी जलापूर्तिइटकी. 10 दिनों से इटकी जलमीनार में जारी तालाबंदी को पुलिस प्रशासन की पहल पर बुधवार को खोल दिया गया. 16 जुलाई को जलमीनार से इटकी के शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जायेगी. ज्ञात हो कि जलमीनार में कार्यरत एक मजदूर अफरोज सईद ने 14 माह की बकाया मजदूरी की एकमुश्त […]

आज से शुरू होगी जलापूर्तिइटकी. 10 दिनों से इटकी जलमीनार में जारी तालाबंदी को पुलिस प्रशासन की पहल पर बुधवार को खोल दिया गया. 16 जुलाई को जलमीनार से इटकी के शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जायेगी. ज्ञात हो कि जलमीनार में कार्यरत एक मजदूर अफरोज सईद ने 14 माह की बकाया मजदूरी की एकमुश्त भुगतान की मांग को लेकर पांच जुलाई को जलमीनार के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया था. इससे जलापूर्ति ठप थी. थाना परिसर में 14 जुलाई को आयोजित शांति समिति की बैठक में जलापूर्ति ठप होने व लोगों को हो रही परेशानी का मामला उठाया. बैठक में आरक्षी उपाधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने इस मामले को लेकर विभाग के अभियंताओं से वार्ता की. ईद व रथयात्रा के मद्देनजर तत्काल जलापूर्ति चालू किये जाने को लेकर मजदूर अफरोज सईद को तत्काल पांच हजार रुपये की राशि बुधवार को दी गयी. बची राशि को एक माह में देने का आश्वासन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें