Advertisement
शिक्षिका के गले से चेन खींच बाइकर्स फरार
रांची : टैगोर हिल के समीप रहनेवाली डीएवी की शिक्षिका सुमन झा के गले से चेन खींच बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गये. सुमन झा चिकित्सक धुव्र मिश्र की पत्नी हैं. अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. चेन खींचने के बाद दोनों फरार हो गये. घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच […]
रांची : टैगोर हिल के समीप रहनेवाली डीएवी की शिक्षिका सुमन झा के गले से चेन खींच बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गये. सुमन झा चिकित्सक धुव्र मिश्र की पत्नी हैं. अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. चेन खींचने के बाद दोनों फरार हो गये. घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे की है.
इस संबंध में शिक्षिका ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामानुज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. थानेदार ने शक के आधार पर पल्सर पर सवार दो युवकों को पकड़ा. बाद में दोनों को थाना लाया गया. बाद में शिक्षिका भी वहां पहुंची. शिक्षिका ने दोनों को देख कर कहा कि अपराधी व पकड़े गये युवकों का हुलिया एकदम अलग है.
शिक्षिका ने बताया कि वह रिक्शा से अपने घर के पास पहुंची और रिक्शेवाले को पैसा देने लगी, तभी बाइक से दो अपराधी आये. एक ने बाइक स्टार्ट रखी, जबकि दूसरा बाइक से उतरा और रिक्शा के पीछे से हाथ लगा कर गले से चेन खींच लिया. चेन खींचने के दौरान शिक्षिका का गला थोड़ा सा कट गया. शिक्षिका कुछ समझ पाती, तब तक बाइकर्स मोरहाबादी की ओर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement