Advertisement
रेल ओवर ब्रिज बनना जरूरी
टाटीसिलवे रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोग त्रस्त रांची : टाटीसिलवे से गुजरने वाले रांची-पुरूलिया मार्ग पर बड़ी संख्या में भारी वाहन चलते हैं. उषा मार्टिन, बेलट्रॉन व वैक्सपॉल सहित इस औद्योगिक क्षेत्र में मध्यम व छोटे स्तर के करीब डेढ़ सौ कल-कारखाने हैं. वहीं, भारतीय खाद्य निगम सहित कुछ बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों […]
टाटीसिलवे रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोग त्रस्त
रांची : टाटीसिलवे से गुजरने वाले रांची-पुरूलिया मार्ग पर बड़ी संख्या में भारी वाहन चलते हैं. उषा मार्टिन, बेलट्रॉन व वैक्सपॉल सहित इस औद्योगिक क्षेत्र में मध्यम व छोटे स्तर के करीब डेढ़ सौ कल-कारखाने हैं. वहीं, भारतीय खाद्य निगम सहित कुछ बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के यहां गोदाम भी स्थित हैं.
जैप-दो का कैंप भी यहीं है. उद्योग-धंधों, संस्थानों व गोदामों के कारण बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का यहां लगातार आना-जाना लगा रहता है. इधर, टाटीसिलवे रेलवे क्रॉसिंग (पश्चिम केबिन) पर अक्सर लगनेवाले जाम से टाटीसिलवे के लोग त्रस्त हैं. रेलगाड़ियों के आने-जाने के वक्त रेलवे गेट बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.
कल-कारखाना प्रबंधकों को भी इससे परेशानी होती है. कुछ दिनों के अंतराल पर घंटे-दो घंटे से लेकर चार-पांच घंटे तक का जाम यहां आम है. इसलिए स्थानीयलोगों व कारखाना प्रबंधकों ने टाटीसिलवे रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज यथाशीघ्र बनाने की मांग की है.
गौरतलब है कि क्रॉसिंग से ठीक सटी जगह पर रेलवे साइडिंग भी है. यहां एफसीआइ का अनाज, सीमेंट व अन्य सामान मालगाड़ी से अनलोड किये जाते हैं. माल ढोने वाले ट्रकों की यहां कतार लगी रहती है. रिंग रोड के अभाव में अभी एनएच-33 से जमशेदपुर व हजारीबाग की ओर जाने वाले बस-ट्रक टाटीसिलवे-खेलगांव मार्ग से होकर आना-जाना करते हैं. ऐसे में जाम की स्थिति भयावह हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement