मंत्री सीपी सिंह ने इंजीनियरों की टीम के साथ हरमू पुल व ओवरब्रिज का हाल देखा-लाइफ लाइन हैं ये पुल, तत्काल दुरुस्त करेंप्रमुख संवाददातारांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग व नगर विकास के इंजीनियरों व अफसरों की टीम के साथ हरमू पुल व ओवरब्रिज की स्थिति देखने पहुंचे. स्थिति देख कर वे नाराज हुए. मंत्री ने इंजीनियरों से कहा कि अब इन पुलों पर लीपापोती करने से काम नहीं चलेगा. नीचे से या ऊपर से केवल सीमेंट-मेटेरियल लगा देने से यह नहीं टिकेगा. इसे पूरी तरह से दुरुस्त करना होगा. मंत्री ने कहा कि अब इसका टेक्निकल हल निकाला जाये. उन्होंने कहा कि पुलों की स्थिति ठीक नहीं है. छड़ दिख रही है, मेटेरियल नीचे गिर रहे हैं. पुल पहले से काफी कमजोर हो गया है, जबकि इन पुलों पर अत्यधिक ट्रैफिक है. ऐसे में तत्काल इसे बनाने की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि ये दोनों पुल राजधानी की लाइफ लाइन हैं. ऐसे में इसके क्षतिग्रस्त होने से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो जायेगा. इंजीनियरों ने कहा कि हरमू पुल की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. पुल की स्थिति और इस पर पड़नेवाले लोड को देखने के बाद कार्रवाई की जायेगी. मंत्री के साथ पथ विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सहित अन्य उपस्थित थे. ओवरब्रिज के मामले पर इंजीनियरों ने कहा कि सर, इसका सब कुछ हो गया है. योजना पहले से ही स्वीकृत है. अब केवल टेंडर कर काम शुरू कराना है. विभाग ने पहले ही इस योजना को प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृति दे दी थी.
लीपापोती से नहीं चलेगा, टेक्निकल हल निकालें
मंत्री सीपी सिंह ने इंजीनियरों की टीम के साथ हरमू पुल व ओवरब्रिज का हाल देखा-लाइफ लाइन हैं ये पुल, तत्काल दुरुस्त करेंप्रमुख संवाददातारांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग व नगर विकास के इंजीनियरों व अफसरों की टीम के साथ हरमू पुल व ओवरब्रिज की स्थिति देखने पहुंचे. स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement