फोटो ट्रैक – निर्मला कॉलेज में बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागतसंवाददाता, रांची निर्मला कॉलेज में सोमवार को बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) हुआ. इस मौके पर प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन और कठिन परिश्रम जरूरी है. छात्राएं कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहें. समय का पाबंद बनें और यूनीफॉर्म में कॉलेज आयें. सोच व व्यवहार सादगीपूर्ण रहे. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि पुस्तकें सबसे अच्छी मित्र हैं. इसलिए रीडिंग रूम व लाइब्रेरी में भी समय व्यतीत करें. कॉलेज का उद्देश्य व्यक्तिगत व सामाजिक मूल्य विकसित करना है. यह संस्थान छात्राओं का आदर्श नागरिक बनाना चाहता है.इससे पूर्व प्राचार्या, जूलॉजी की एचओडी डॉ एम्मा सेराफिम, कॉमर्स विभाग की डॉ सुनीता व दो छात्राओं ने ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की पार्श्व ध्वनि पर दीप प्रज्वलित किया. उप प्राचार्य सिस्टर शोभा बेक ने बाइबल का पाठ किया. सिस्टर सुषमा, सिस्टर शोभा व सिस्टर सुमन ने ‘मेरे नयनों को प्रभु जी दो ऐसा उजियारा’ प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया.
सोच व व्यवहार सादगीपूर्ण रहे : डॉ सिस्टर ज्योति
फोटो ट्रैक – निर्मला कॉलेज में बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागतसंवाददाता, रांची निर्मला कॉलेज में सोमवार को बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) हुआ. इस मौके पर प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन और कठिन परिश्रम जरूरी है. छात्राएं कक्षाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement