सोते समय भी दांतों की सफाई जरूरी होती है प्रभात खबर ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग में रविवार को दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जेके भगत पाठकों के सवालों का जवाब दिये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुंह खोलने में परेशानी होना, मुंह,जीभ, तालू या गाल में सफेद दाग होना, मंुह में एबनार्मल ग्रोथ होना, घाव का काफी समय तक न सूखना आदि सब कैंसर के लक्षण हैं. इसका तुरंत इलाज जरूरी है. सामान्यतया पान मसाला, गुटका और तंबाकू खानेवालों में ऐसी संभावना अधिक होती है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की दांत और मसूड़ों के बीच संक्रमण होने से खून आता है और इसके लिए दांतों की सफाई सबसे पहले कराना चाहिए. वरना पैरिया जैसी बीमारी का खतरा बना रहता है. दांत के बाहर आने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दांतों को फिर से अंदर किया जा सकता है. उसमें समय लगता है. उसके लिए दांतों में ब्रेसेज लगाया जाता है. इनविजिबल ब्रेकेट लगवाना थोड़ा खर्चीला पड़ता है लेकिन एक साल में दांत फिर से सामान्य स्थिति में आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि जब जबड़े के जोड़ में रहनेवाला तरल पदार्थ सूख जाता है तो जबड़े फंसने लगते हैं. इसे टीएमजे डिस्लोकेशन (जॉ डिस्लोकेशन) कहते हैं. दोनों समय ब्रश करना चाहिए, रात को सोने से पहले तो जरूर ब्रश करना चाहिए. उन्होंने बताया कि दांतों के निकल जाने के बाद स्थायी दांत लगाये जा सकते हैं. अब वो तकनीक आ गयी है. डॉक्टर से मिलने का पतामधुरेश डेंटल क्लिनिक, पेट्रोल पंप के सामने, कांके रोड, रांची. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम चार बजे से आठ बजे तक.सेवा सदन में प्रतिदिन 12 बजे से एक बजे तक.फोन – 9334534915
ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग
सोते समय भी दांतों की सफाई जरूरी होती है प्रभात खबर ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग में रविवार को दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जेके भगत पाठकों के सवालों का जवाब दिये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुंह खोलने में परेशानी होना, मुंह,जीभ, तालू या गाल में सफेद दाग होना, मंुह में एबनार्मल ग्रोथ होना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement