17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने सात घरों को किया क्षतिग्रस्त…ओके

फोटो- अनगड़ा1- पैना पहाड़ में विचरण करते जंगली हाथी़-मध्याह्न भोजन का चावल खा गये हाथी-हाथी भगाओ दल मंगाने की गुहार अनगड़ा. शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने प्रखंड के जीदु व लेप्सर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने जीदु निवासी ललित मुंडा, बलराम मुंडा, राजू मुंडा, चरण मुंडा व अकली देवी तथा […]

फोटो- अनगड़ा1- पैना पहाड़ में विचरण करते जंगली हाथी़-मध्याह्न भोजन का चावल खा गये हाथी-हाथी भगाओ दल मंगाने की गुहार अनगड़ा. शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने प्रखंड के जीदु व लेप्सर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने जीदु निवासी ललित मुंडा, बलराम मुंडा, राजू मुंडा, चरण मुंडा व अकली देवी तथा लेप्सर निवासीसंजय उरांव व संजय तिर्की के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने प्राथमिक विद्यालय जीदु के किचन शेड को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे करीब 200 किलो चावल को खा लिया. किचन में रखे बरतनों को भी बरबाद कर दिया. झुंड में 12 हाथी हैं. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर पहरा दे रहे हैं. प्रभावितों ने वन विभाग से मुआवजा, सर्च लाइट व पटाखा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है. इधर, रविवार को हाथी दिन भर क्षेत्र में विचरण करते देखे गये़ मुखिया कृष्णा मुंडा ने वन विभाग से हाथी भगाओ दल के मंगाने की मांग की है़ उधर, वन कर्मियों ने हाथियों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. वनरक्षी केके झा ने बताया की वरीय अधिकारियों ने जोन्हा क्षेत्र में हाथी भगाओ दल को शीघ्र पहुंचने का निर्देश दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें