13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड जाम किया जा रहा था तो क्या कर रही थी पुलिस

रांची : रातू रोड के लक्ष्मीनगर में रीना सिंह की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा गुरुवार को किशोरगंज चौक जाम करने के मामले को हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह और जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर स्वत: संज्ञान […]

रांची : रातू रोड के लक्ष्मीनगर में रीना सिंह की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा गुरुवार को किशोरगंज चौक जाम करने के मामले को हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह और जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर स्वत: संज्ञान लिया और उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया. खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

एसपी स्तर के ऊपर के अधिकारी से मामले की जांच कराने और शपथ पत्र के माध्यम से दो सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल कराने का आदेश दिया. खंडपीठ ने अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा : यह आम लोगों से जुड़ा हुआ मामला है. जाम से बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है. जब लोग सड़क जाम करने जा रहे थे, तब पुलिस क्या कर रही थी. जाम में स्कूली बसें फंसी हुई थीं. उसमें छोटे-छोटे बच्चे सवार थे. बस में शिक्षक भी थे. उस वक्त शिक्षकों ने क्या किया.

सरकार से मांगे सुझाव

खंडपीठ ने महाधिवक्ता विनोद पोद्दार को निर्देश दिया कि डीजीपी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठ कर इस बात पर विचार किया जाये कि सड़क जाम से कैसे मुक्ति पायी जा सकती है. इसका क्या समाधान हो सकता है. खंडपीठ ने इस पर सरकार से सुझाव प्रस्तुत करने को कहा है. खंडपीठ ने कहा : कॉस्मोपॉलिटन शहरों में सड़क अवरुद्ध होने पर रूट डायवर्ट कर दिया जाता है. क्या रांची में ऐसी व्यवस्था की जा सकती है. भीड़ में अप्रत्याशित घटना होती रही है. इसलिए पुलिस को सतर्क रहना चाहिए. जाम होने से पहले ही उसका समाधान हो, ऐसी व्यवस्था रहनी चाहिए. सरकार अपना सुझाव कोर्ट को दे. खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व अधिवक्ता राजीव कुमार ने हरमू रोड जाम से उत्पन्न स्थिति की ओर कोर्ट का ध्यान आकृष्ट कराया. हाइकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया.

100 पर प्राथमिकी, दो को जेल

रांची : सड़क जाम को लेकर सुखदेवनगर थानेदार राजीव रंजन के बयान पर 32 नामजद सहित 100 अज्ञात महिला-पुरुषों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस ने अरविंद साव व रामस्वरूप दुबे को गिरफ्तार किया था. दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. रीना सिंह की हत्या के बाद उसके डेढ़ साल के पुत्र को मायकेवालों को सौंपने समेत अन्य मांगों को लेकर लोगों ने गुरुवार को रोड जाम किया था. जिन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई : सुखदेवनगर थाने में संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, उमेश, बच्च पांडेय, विपिन पांडेय, विपिन कुमार सिंह, रॉकी कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, राम उत्तर सिंह, छोटू पांडेय, कुंदन सिंह, विमल वर्मा, बाबू वर्मा, अरविंद साव, अमन कुमार, अनिल सिंह, अमर सिंह, दीपक यादव, गुड्डू वर्मा, मनतु गिरि, कृष्णा परवार, शनि कुमार, फुलवा साव, संतोष कुमार, मोनू सिंह, शेखर साव, विष्णु राम, रवि कुमार (सभी न्यू आनंद नगर निवासी), राम स्वरूप दुबे (श्री नगर रोड नंबर-3), हेमंत पवार (किशोरगंज, बाल्मिकी नगर), मिंटू (किशोरगंज, लकड़ी होटल) पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें