विद्यालय के छात्रवास परिसर में गंदगी थी. विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं थी. कंप्यूटर की पढ़ाई भी बंद थी. कंप्यूटर लैब काम के लायक नहीं था. सभी कंप्यूटर खराब थे. मंत्री ने मध्याह्न् भोजन की जानकारी भी ली. उन्होंने खाने की जांच भी की. शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य महंत दूबे को विद्यालय की स्थिति में सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Advertisement
शिक्षा मंत्री ने जिला स्कूल का किया औचक निरीक्षण, छात्रों से पूछे सवाल नहीं बता पाये राज्य की चौहद्दी
रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को जिला स्कूल का औचक निरीक्षण किया. वह दो घंटे तक विद्यालय में रहीं. विद्यालय की स्थिति की पूरी जानकारी ली. अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की. उनसे प्रश्न भी पूछे. शिक्षा मंत्री ने प्लस टू के विद्यार्थी से मांग व आपूर्ति तथा पर्यावरण से […]
रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को जिला स्कूल का औचक निरीक्षण किया. वह दो घंटे तक विद्यालय में रहीं. विद्यालय की स्थिति की पूरी जानकारी ली. अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की. उनसे प्रश्न भी पूछे. शिक्षा मंत्री ने प्लस टू के विद्यार्थी से मांग व आपूर्ति तथा पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे. विद्यार्थियों ने दोनों प्रश्नों के जवाब दिये. विद्यार्थी से जब झारखंड की चौहद्दी के बारे पूछा गया, तो वे नहीं बता पाये. सभी कक्षाओं में शिक्षक क्लास ले रहे थे.
2013 से अनुपस्थित हैं एक शिक्षक
विद्यालय के एक शिक्षक एहेतशाम रसूल वर्ष 2013 से गायब हैं. वर्ष 2013 में उन्होंने मेडिकल लीव का आवेदन दिया. इसके बाद से वे कभी विद्यालय नहीं आये. शिक्षा मंत्री ने इस मामले की जांच का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में छात्रवास के निर्माण कार्य की भी जांच होगी. छात्रवास के निर्माण में अनियमितता हुई थी. छात्रवास को बाहर से रंग-रोगन कर दिया गया, जबकि पीछे पूरा खंडहर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement