रांची: आयकर की अनुसंधान शाखा ने धनबाद में गोयल ग्रुप के ठिकानों पर छापा मार कर 25 लाख रुपये नकद जब्त किया है. साथ ही करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है. छापामरी के दौरान आठ बैंक लॉकर और 20 से ज्यादा बैंक खातों का पता चला है. बैंक खातों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है.
आयकर विभाग के अपर निदेशक संदीप राज के नेतृत्व में सुबह नौ बजे गोयल बंधुओं के धनबाद और कोलकाता, दिल्ली, व बोकारो के करीब 35 ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है. स्थित ठिकानों पर छापामारी शुरू हुई.यह ग्रुप मुख्य रूप से हार्ड कोक का व्यवसाय करता है.
इसके अलावा ग्रुप के पास फ्लोर मिल और प्लाइउड बनाने का कारखाना भी है. ग्रुप के पास हार्ड कोक बनानेवाली चार इकाइया, फ्लोर मिल और प्लाइउड बनाने का कारखाना है. इन कारखानों में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात का संकेत मिलता है कि ग्रुप के लोगों द्वारा कम उत्पादन दिखा कर आयकर की चोरी की जाती है. ग्रुप के संबंधित कारखानों की जांच के दौरान उत्पादन क्षमता का 20-30 प्रतिशत ही उत्पादन दिखाये जाने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. छापामारी के दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. आयकर अधिकारियों का दल दस्तावेज की जांच में लगा हुआ है. ग्रुप के कई ठिकानों से मिले दस्तावेज में करोड़ों का लेन-देन चेक के बदले नकद किये जाने का ब्योरा दर्ज है. धनबाद में बैंक मोड़ क्षेत्र में तीन ठिकानों पर सर्वे तथा तीन स्थानों पर छापामारी चल रही है. जोड़ाफाटक रोड एवं टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित गोयल बंधुओं के घर पर भी तलाशी अभियान चल रहा है. कतरास, झरिया, निरसा, बरवाअड्डा स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, पार्टनर के घर, कार्यालय में भी आयकर टीम जांच में जुटी हुई है.
कौन है गोयल बंधु
श्याम सुंदर गोयल, सज्जन गोयल, विकास गोयल, मनीष गोयल, संदीप गोयल सहित अन्य का संयुक्त कारोबार है. सभी आपस में भाई, भतीजा हैं. इनका कोयला, गल्ला, दवा, प्लाइवुड, फ्लावर मिल सहित कई तरह का कारोबार है.
टेलीफोन एक्सचेंज रोड में बंगला, करबला रोड में घर, जोड़ाफाटक रोड में एक पांच मंजिला अपार्टमेंटनुमा शानदार मकान है. आयकर विभाग इन मकानों का बाजार मूल्य 50 करोड़ रुपये के करीब आंक रहा है.
यमुना नगर दिल्ली में इनकी फैक्टरी भी है. धनबाद में मेट्रो हार्ड कोक, डायनिमिक हार्ड कोक एवं गोयल फ्लावर मिल भी है. कृषि बाजार में भी कारोबार है. इनके पाटर्नर सूरज भूषण तायल, अजय तायल के निरसा स्थित घर एवं प्रतिष्ठान तथा वकील रमेश सर्राफ के बैंक मोड़ स्थित ऑफिस से भी कई कागजात मिले हैं. बहुत कम रिटर्न शो करते थे.