17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकवाली से सेंसेक्स 114 और लुढ़का

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 114 अंक गिर कर तीन सप्ताह के निम्न स्तर 27,573.66 अंक पर बंद हुआ. चीन समेत वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद टीसीएस के परिणाम आने से पहले आइटी शेयरों में सतर्कता का रख रहा, जिससे बाजार में गिरावट रही. 30 शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार […]

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 114 अंक गिर कर तीन सप्ताह के निम्न स्तर 27,573.66 अंक पर बंद हुआ. चीन समेत वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद टीसीएस के परिणाम आने से पहले आइटी शेयरों में सतर्कता का रख रहा, जिससे बाजार में गिरावट रही. 30 शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में लिवाली से 27,798.13 अंक तक चढ़ गया. हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से उच्च स्तर बरकरार नहीं रह सका और कारोबार के दौरान 27,540.60 अंक तक नीचे चला गया, लेकिन अंत में 114.06 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,573.66 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स का यह 19 जून के बाद न्यूनतम स्तर है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 635.10 अंक नीचे आ चुका है. एनएसइ का 50 शेयरोंवाला निफ्टी भी 34.50 अंक या 0.41 प्रतिशत गिर कर 8,328.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,400.30 से 8,323 के दायरे में रहा. कारोबारियों के अनुसार, चीन में तेजी के साथ एशिया के अन्य बाजारों में मजबूती के अनुरूप घरेलू बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी रही. दिल्ली के एक कारोबारी ने कहा कि बाजार उच्च स्तर बरकरार रखने में असफल रहा, क्योंकि बाजार में किसी सकारात्मक संकेत का अभाव दिखा. टीसीएस के वित्तीय नतीजे से आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की जिससे बाजार नीचे आया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 नुकसान में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें