एजेंसियां, नयी दिल्लीशोध की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों मंे घिरे सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल वालसन थंपू ने सोमवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाये कि संस्थान के लिए वह शर्मिंदगी का कारण बने तो इस्तीफा दे देंगे. शिकायत वापस लेने के लिए पीडि़ता पर कथित तौर पर दबाव बनाने को लेकर थंपू से इस्तीफे की मांग की जा रही है और उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पर उनको पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने न्यायेत्तर दबाव की आलोचना की. वर्ष 2008 में कॉलेज का प्रिंसिपल बनने के बाद से ही वह विवादों में हैं. छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शनइससे पूर्व इस मुद्दे पर काफी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनों के बारे में थम्पू ने कहा, मैं खुलकर बोलना चाहता हूं. इस मुद्दे पर परिसर की शांति को भंग करने के लिए दूसरे अन्य संगठनों को लाने की क्या जरुरत है. थंपू ने इस मामले की यह आरोप लगाकर सीबीआइ जांच की मांग की है कि पीडि़ता का उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके खिलाफ जांच लंबित रहने के कारण उन्हें पद से हटा दिया जाये. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित विभिन्न छात्र संगठनों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के एक तबके ने कॉलेज परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमंस एसोसिएशन, सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग वीमेन, सहेली और ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वीमेन एसोसिएशन तथा अन्य महिला संगठनों की कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया.
स्टीफंस के प्राचार्य ने की इस्तीफे की पेशकश
एजेंसियां, नयी दिल्लीशोध की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों मंे घिरे सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल वालसन थंपू ने सोमवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाये कि संस्थान के लिए वह शर्मिंदगी का कारण बने तो इस्तीफा दे देंगे. शिकायत वापस लेने के लिए पीडि़ता पर कथित तौर पर दबाव बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement