नये परिसीमन के अनुसार आठ-आठ पंचायत को बांट कर पूर्वी और पश्चिमी जिला परिषद सीट बनायी गयी हैवार्डों की संख्या 156 से बढ़ कर 201 होगीप्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू)लेस्लीगंज प्रखंड से अब जिला परिषद के दो सदस्य चुने जायेंगे. 16 पंचायत वाले लेस्लीगंज में पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद की एक सीट थी, लेकिन इस बार नये परिसीमन के अनुसार आठ-आठ पंचायत को बांट कर पूर्वी और पश्चिमी जिला परिषद सीट बनाया गया है. जिला परिषद के लेस्लीगंज पूर्वी क्षेत्र में जिन पंचायतों को शामिल किया गया है, उनमें कुंदरी, ओरिया कला, नौडीहा, राजहरा, पीपरा खुर्द, जामुनडीह, डबरा व चौरा पंचायत शामिल हैं. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में जुरू, पूर्णाडीह, हरतुआ, दारूडीह, कोटखास, लेस्लीगंज, कोराईन पतरा एवं सांगबार पंचायत को शामिल किया गया है. बताया गया कि जिला परिषद की दो सीटों में एक आरक्षित व दूसरा अनारक्षित होगा. इसके अलावा पंचायत समिति व वार्ड की संख्या भी बढ़ेगी. प्रखंड में पंचायतों में पहले एक-एक पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए थे, जबकि परिसीमन में 16 की जगह 20 पंचायत समिति करने का प्रस्ताव है. इस बार चार अतिरिक्त पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन होगा. पहले प्रखंड में वार्डों की संख्या 156 थी, जो इस बार बढ़ कर 201 हो जायेगी. इस संबंध में लेस्लीगंज बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम संपादित किया जा रहा है. विधानसभा के मतदान केंद्रों की सूची के अनुसार वार्डवार विखंडन किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 19 मार्च 2015 की प्रकाशित सूची के तहत अब नये मतदाता का नाम सूची में अंकित नहीं होगा और न ही हटेगा.
BREAKING NEWS
लेस्लीगंज से चुने जायेंगे जिप के दो सदस्य
नये परिसीमन के अनुसार आठ-आठ पंचायत को बांट कर पूर्वी और पश्चिमी जिला परिषद सीट बनायी गयी हैवार्डों की संख्या 156 से बढ़ कर 201 होगीप्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू)लेस्लीगंज प्रखंड से अब जिला परिषद के दो सदस्य चुने जायेंगे. 16 पंचायत वाले लेस्लीगंज में पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद की एक सीट थी, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement