Advertisement
उत्खनन में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले
रांची : चिड़िया माइंस को लेकर झामुमो विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. विधायकों ने चिड़िया माइंस के विस्थापितों की समस्या सीएम के सामने रखी. सारंडा क्षेत्र में हो रहे उत्खनन कार्यो में स्थानीय लोगों का रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की. विधायकों का कहना था कि सारंडा क्षेत्र की चिड़िया […]
रांची : चिड़िया माइंस को लेकर झामुमो विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. विधायकों ने चिड़िया माइंस के विस्थापितों की समस्या सीएम के सामने रखी. सारंडा क्षेत्र में हो रहे उत्खनन कार्यो में स्थानीय लोगों का रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की.
विधायकों का कहना था कि सारंडा क्षेत्र की चिड़िया माइंस में प्रबंधन द्वारा बाहर के लोगों की बहाली की जा रही है. पिछले दिनों गुपचुप तरीके से 15 लोगों को बहाल किया गया है. स्थानीय स्तर पर इसका विरोध हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए खरसांवा विधायक दशरथ गगराई ने बताया कि सारंडा बेरोजगार संघ के बनैर तले नियोजन को लेकर युवा आंदोलनरत हैं.
पिछले दिनों बेरोजगारों की समस्या को लेकर प्रबंधन से वार्ता भी हुई, लेकिन इसका कोई फल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि गुआ माइंस, नवामुंडी के माइनिंग क्षेत्र में कंपनियां बाहर के लोगों को नौकरी दे रही है. श्री गगराई ने कहा कि मुख्यमंत्री से स्थानीय समस्या को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेंगे. झामुमो विधायक श्री गगराई के साथ जोबा मांझी और शशि भूषण सामड़ मिलने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement