Advertisement
अनूप चावला की स्थिति गंभीर, मेदांता में भरती
शुक्रवार देर रात से बढ़ गयी थी परेशानी दो गोली निकाली गयी एक गोली अभी भी उनके शरीर के अंदर रांची : शराब व्यवसायी अनूप चावला को शनिवार को बेहतर इलाज के लिए मेडिका से दिल्ली के मेदांता अस्पातल भेजा गया है. अनूप चावला के पुत्र अनुराग चावला ने बताया कि शुक्रवार की देर रात […]
शुक्रवार देर रात से बढ़ गयी थी परेशानी
दो गोली निकाली गयी एक गोली अभी भी उनके शरीर के अंदर
रांची : शराब व्यवसायी अनूप चावला को शनिवार को बेहतर इलाज के लिए मेडिका से दिल्ली के मेदांता अस्पातल भेजा गया है. अनूप चावला के पुत्र अनुराग चावला ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. इसलिए उन्हें मेडिका अस्पताल से एंबुलेंस से एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया गया और मेदांता में भरती कराया गया है. परिजनों के अनुसार एक गोली अभी भी उनके शरीर के अंदर फंसी हुई है.
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की रात चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ स्थित शराब दुकान में घुस कर अपराधियों ने अनूप चावला को तीन गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें गुरुनानक अस्पताल और फिर मेडिका में इलाज के लिए भरती कराया गया था.
मेडिका में डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर पैर में लगी दो गोलियों को बाहर निकाल दिया था, लेकिन रीढ़ की हड्डी के बीच फंसी गोली को नहीं निकाला जा सका था. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे तक अनूप चावला की स्थिति स्थिर बनी हुई थी, लेकिन अचानक देर रात उनकी स्थिति खराब होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मेदांता में भरती कराने का निर्णय लिया.
पुलिस ने की छापेमारी
इधर, चुटिया थाना की पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह कुछ अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने मुन्ना पांडेय नामक एक पुराने अपराधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस उससे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार अभी मुन्ना पांडेय की संलिप्तता के संबंध में पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस उससे विभिन्न अपराधियों के ठिकाने और उनके बारे विस्तार से जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी दोनों शूटर को पहचान करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक घटना में शामिल किसी शूटर के बारे पुलिस जानकारी एकत्र नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement