रांची : बड़कागांव विधायक निर्मला देवी की शिकायत पर स्पीकर दिनेश उरांव ने चतरा एसपी से बात की. विधायक ने स्पीकर से शिकायत की थी कि वह एसपी से मिलने गयीं थी, लेकिन घर पर रहने के बावजूद नहीं मिले.
पिछले दिनों पुलिस योगेंद्र साव पर एक केस के सिलसिले में विधायक के घर की तलाशी ली थी. स्पीकर ने एसपी से कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है.
विधायक की बात सुननी चाहिए. रात में विधायक के घर की तलाशी लेना भी सही नहीं है. स्पीकर ने कहा कि इस मामले में जरूरत पड़ी, तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात करेंगे. मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस के लोग दोषी पाये गये, तो कार्रवाई होगी.