27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने अस्पताल से चुरायी बच्ची, ‘सॉरी’ के साथ वापस किया

एजेंसियां, जयपुरअस्पताल से एक नवजात बच्ची को चुराने वाली महिला ‘सॉरी’ के नोट के साथ उसे वापस छोड़ गयी. मामला राजस्थान के उदयपुर का है जहां एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि बच्चा वार्ड से एक महिला नवजात बच्ची को चुरा कर भाग रही है.यह है मामलाबच्ची की मां ने पुलिस को […]

एजेंसियां, जयपुरअस्पताल से एक नवजात बच्ची को चुराने वाली महिला ‘सॉरी’ के नोट के साथ उसे वापस छोड़ गयी. मामला राजस्थान के उदयपुर का है जहां एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि बच्चा वार्ड से एक महिला नवजात बच्ची को चुरा कर भाग रही है.यह है मामलाबच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उस महिला ने बच्चा चुराने से कुछ देर पहले ही उससे बातचीत भी की थी. जब डॉक्टरों ने महिला को रोका तो उसने बहाना बनाया कि वह बच्ची को दूध पिलाने ले जा रही है. अस्पताल का पूरा स्टाफ बच्ची की खोज में लग गया था. अगले दिन बच्ची एक मंदिर की सीढि़यों पर मिली और उसके साथ एक नोट भी लिखा रखा हुआ था. उसमें लिखा था, कृपया बच्ची को नर्सरी में लौटा दीजिए, सॉरी.मर गया था खुद का बच्चापुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का खुद का बच्चा जन्म के वक्त ही मर गया था. पुलिस अभी भी महिला की खोज कर रही है और उसका मानना है कि वह वहां की स्थानीय महिला ही है. बच्ची के वापस मिलने पर उसे आइसीयू में उसकी जांच की गयी, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें