11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में म्यूचुअल फंड का बड़ा बाजार

फोटो हैरांची. झारखंड में म्यूचुअल फंड का बड़ा बाजार है. भारत में कुल म्यूचुअल फंड बाजार में झारखंड की हिस्सेदारी 0.37 प्रतिशत यानी 4493 करोड़ रुपये है. अभी यह कम है, लेकिन लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. झारखंड से म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ रहा है. यह बातें बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के […]

फोटो हैरांची. झारखंड में म्यूचुअल फंड का बड़ा बाजार है. भारत में कुल म्यूचुअल फंड बाजार में झारखंड की हिस्सेदारी 0.37 प्रतिशत यानी 4493 करोड़ रुपये है. अभी यह कम है, लेकिन लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. झारखंड से म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ रहा है. यह बातें बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के सीइओ ए बालासुब्रमणियन ने कहीं. ये बातें प्रभात खबर के साथ खास बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से यहां विस्तार हो रहा है, आनेवाले पांच सालों में म्यूचुअल फंड का कारोबार 10 हजार करोड़ को पार करने की संभावना है. अभी देश में 12 लाख करोड़ का कारोबार है. इसके भी 2020 तक 20 लाख करोड़ तक पहुंचने का संभावना है. झारखंड में रांची के अलावा जमशेदपुर व बोकारो के लोगों की इक्विटी बाजार में रूचि है. म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे पसंदीदा माध्यम एसआइपी (सिप) बन रहा है. इसमें लोग हर माह एक सुनिश्चित राशि लगाते हैं. बाजार से जोखिमों पर इसमें काफी फायदा मिलता है. लोग हर स्तर पर खरीदारी कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड हो या अन्य कोई निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए सोचना चाहिए. बिड़ला सन लाइफ के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से नये फोलियो पेश किये गये हैं. बिड़ला सनलाइफ एक लाख करोड़ रुपये के एयूएम क्लब में प्रवेश करनेवाला चौथा फंड हाउस है. कंपनी का इक्विटी एयूएम 120 प्रतिशत बढ़ कर 25883 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बिड़ला सनलाइफ फ्रंट लाइन इक्विटी का एयूएम 8599 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें